दादी के गुज़रने पर मां नम्रता शिरोडकर से लिपटकर रोईं बेटी सितारा, महेश बाबू ने ऐसे संभाला
Mahesh Babu Daughter: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu)की मां इंदिरा देवी का निधन हो गया है. इंदिरा देवी लंबे समय से बीमार थीं.
![दादी के गुज़रने पर मां नम्रता शिरोडकर से लिपटकर रोईं बेटी सितारा, महेश बाबू ने ऐसे संभाला Mahesh babu Daughter Sitara Breaks Down at grandmother Indira Devi Last Rites दादी के गुज़रने पर मां नम्रता शिरोडकर से लिपटकर रोईं बेटी सितारा, महेश बाबू ने ऐसे संभाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/25409f0a1c27dfb8ff9b32e3e6f4aad11664364411245357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahesh Babu Daughter: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu)की मां इंदिरा देवी का निधन हो गया है. इंदिरा देवी लंबे समय से बीमार थीं. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कुछ वक्त पहले उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था जिसके बाद 28 सितंबर को एक्टर की मां ने अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं. इंदिरा देवी के निधन की खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
दोपहर 1 बजे प्रस्थानम में इंदिरा देवी का अंतिम संस्कार किया गया. उससे पहले पद्मालय स्टूडियो में उनका पार्थिव शरीर रखा गया जिसके वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. वीडियो और फोटोज़ में महेश बाबू तो उदास नज़र आ ही रहे हैं, लेकिन उनकी बेटी सितारा का रो रोकर बुरा हाल है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सितारा अपनी दादी के पार्थिव शरीर के पास खड़ी हैं और मां नम्रता शिरोडकर के कंधे पर सिर रखकर ज़ार-ज़ार रो रही हैं. बेटी को रोता देख महेश उन्हें संभाल रहे हैं. सितारा का ये वीडियो देख आपकी भी आंख में आंसू आ जाएंगे. देखें.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इंदिरा देवी के निधन के बाद साउथ सिनेमा के कई स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. महेश बाबू के करीबी रिश्तेदार और परिवार के अन्य सदस्य इंदिरा देवी को अंतिम विदाई देने पहुंचे. इनके अलावा 'लाइगर' एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी महेश बाबू की मां की अंतिम यात्रा में शिरकत की. विजय दोवरकोंडा की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो महेश बाबू के गले लगते दिख रहे हैं और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. वहीं नागार्जुन भी इंदिरा देवी की अंतिम यात्रा में पहुंचे.
View this post on Instagram
मां के गुजरने के बाद महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें इंदिरा देवी की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर नज़र आ रही है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें :
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)