Mahesh Babu: एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आए महेश बाबू, पान मसाला के एड को लेकर हो रहे ट्रोल
Mahesh Babu Trolled For Endorsing Pan Masala Brand: महेश बाबू ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कमेंट किया था जिसके बाद वो लगाता इंडस्ट्री और नेटिजन्स के निशाने पर आ गए थे.
Mahesh Babu Trolled For Endorsing Pan Masala Brand: महेश बाबू ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कमेंट किया था जिसके बाद वो लगाता इंडस्ट्री और नेटिजन्स के निशाने पर आ गए थे. उनके बयान के बाद कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए थे. अब एक बार फिर महेश बाबू नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं और इसका कारण है उनका एक एड.
इन दिनों महेश बाबू का एक पुराना विज्ञापन लगातार चर्चा में है. पिछले साल के एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन को लेकर महेश बब्बू को ट्रोल किया जा रहा है. इस एड में वो टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए थे. बॉलीवुड उद्योग के बारे में अपने विवादास्पद बयानों के बाद 'सरकारू वारी पाटा' स्टार को अब अपने कार्यों के लिए प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है.
एक पान मसाला ब्रांड के लिए महेश बाबू के विज्ञापनों पर बोलते हुए एक नेटिजन ने उल्लेख किया कि हालांकि वे अभिनेता से प्यार करते हैं, वे 'निराश' थे कि वह दावा कर सकते हैं कि बॉलीवुड उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता, लेकिन अब वह यह कह रहा था कि एक पान मसाला ब्रांड कर सकता है. उन्होंने इसे उनका 'पाखंड' और 'दोहरे मानक' बताया.
यहां पढ़ें रिएक्शन
It's funny how #MaheshBabu said that #Bollywood can't afford him. But a pan masala brand can ( he endorses Pan Bahar and having a Bollywood equivalent in Tiger shroff). Nothing wrong with it. But next time onwards, bring a better arguement to act that Elite. pic.twitter.com/JkDGDBmpUC
— Shikhar Sinha (@pairgame) May 15, 2022
#DoubleStandards#Bollywood can't afford him but a pan masala company can👍 Hypocrisy!!#MaheshBabu pic.twitter.com/Z68LhlTTwu
— Nancy Satpathy (@Nancytaniya) May 18, 2022
A Pan Masala Company Can Afford @urstrulyMahesh but Bollywood Cannot 🤣🤣
— Sourav Gupta (@SouravGupta09) May 14, 2022
अभिनेता ने पहले उल्लेख किया था कि उन्हें हिंदी फिल्मों के लिए कई प्रस्ताव मिलते हैं, लेकिन बॉलीवुड उद्योग उन्हें 'अफोर्ड' नहीं कर सकता, इसलिए वह अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा, "मैं अहंकारी लग सकता हूं, लेकिन मुझे हिंदी में बहुत सारे प्रस्ताव मिले. लेकिन मुझे लगता है कि वे मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकते. मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. स्टारडम और प्यार के साथ मैं यहां तेलुगु सिनेमा में हूं, मैंने कभी किसी अन्य उद्योग में जाने के बारे में नहीं सोचा था. मैंने हमेशा सोचा था कि मैं यहां फिल्में करूंगा और वे बड़ी हो जाएंगी, और मेरा विश्वास अब एक वास्तविकता में बदल रहा है. मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता."
बता दें कि अभिनेता वर्तमान में अपनी फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' की सफलता के आधार पर काम कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कीर्ति सुरेश के साथ मुख्य भूमिका निभाई. फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
यह भी पढ़ें
Watch: Allu Arjun के लिए Puspa Raj बनना नहीं था बिल्कुल भी आसान, BTS वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप!