Dharmesh Darshan On Mahesh Bhatt: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने प्रोफेशन लाइफ में खूब शोहरत हासिल की है. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ विवादों से भरी है. अक्सर महेश भट्ट अपने बचनप औऱ लाइफ के संघर्षों के बारे में बता करते रहते हैं. साथ ही कई बार वो खुद को ब्याही मां की नाजायज औलाद कहते हुए सुनाई देते हैं. जिसपर अब फिल्ममेकर के भांजे धर्मेश दर्शन ने बड़ा खुलासा किया औऱ बताया कि उनके नाना यानि महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट अपनी दोनों पत्नियों के साथ ही रहते थे.


मेरे नाना-नानी की शादी हुई थी – धर्मेश दर्शन


हाल ही में धर्मेश दर्शन ने lehren से बातचीत करते हुए ये खुलासा किया है. महेश भट्ट की ये बात बिल्कुल बकवास है. हर सच को तोड़ा जाता है. महेश भट्ट मेरे सगे मामा हैं और मेरी मां उनसे 10 साल बड़ी हैं. जो उनको बहुत प्यार करती हैं. साल 1939 में मेरे नाना-नानी की शादी हुई. मेरी नानी शिरीन गुजराती हिंदू परम्परा के अनुसार रहती थीं.


स्वांग रचकर मजाक बना रहे हैं महेश भट्ट - धर्मेंश


धर्मेश ने आगे कहा कि, “मुझे आज भी याद है कि मैं उन्हें अम्मा नहीं, मम्मा कहता था.." धर्मेश ने इस दौरान अपने नाना को एक महान शख्स भी बताया औऱ कहा कि महेश भट्ट उनका नाम बिना वजह के पब्लिक में उछाला रहे हैं. साथ ही ये भी कहा कि वो इस तरह का स्वांग रचाकर दुनिया के असली नाजायज बच्चों को मजाक उड़ा रहे हैं.."


महेश भट्ट ने किया था ये खुलासा


बता दें कि महेश भट्ट ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ये कहा था कि वो नहीं जानते कि पिता का एक बच्चे की जिंदगी में क्या रोल होता और पिता कैसे होते हैं. क्योंकि उनके पिता कभी भी उनके साथ नहीं रहे थे. महेश ने ये भी कहा था कि, वो एक मुस्लिम सिंगर मदर शिरीन के नाजायज बेटे हैं. वहीं इसके अलावा 2007 में महेश भट्ट ने दर्शन परिवार के साथ अपने रिश्ते तोड़ने की वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा था कि, उनके रिश्ते मां के अंतिम संस्कार की वजह से खराब हुए थे. तब से हमने उनके साथ अपने संबंध ख़त्म कर लिए.


ये भी पढ़ें-


Karwa Chauth 2023: अभिषेक बच्चन से लेकर राज कुंद्रा तक, पत्नी की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं ये सेलेब्स