नागरिकता कानून के विरोध में उतरे महेश भट्ट, कहा- वक्त आ गया है ये कहने का कि देश हम सबका है
इस विरोध बैठक में मौजूद सभी ने भारत के संविधान की प्रस्तावना को बारी-बारी पढ़ा. बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
मुंबई: मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट नागरिकता कानून के खिलाफ रविवार को मुंबई में एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और कहा कि समय आ गया है कि लोग एकजुट हों और संदेश दें कि यह देश हर किसी का है.
यह विरोध बैठक मुंबई में डॉ बी आर आंबेडकर के घर ‘राजगृह’ में आयोजित की गई थी जहां भट्ट के साथ कांग्रेस नेता संजय झा समेत अन्य शामिल हुए. महेश भट्ट ने इस प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “समय है कि लोग खड़े हों और कहें कि यह देश हम सबका है और यह हम सभी की ताकत और इच्छा है जिसे अंतत: अभिव्यक्त किया जा रहा है.”
महेश भट्ट ने कहा, “वह मोड़ आ गया है, भारत ने रविवार सुबह यह स्पष्ट कर दिया है. यहां आप सबका जुटना इस बात का सबूत है कि भारत की आत्मा जिंदा है. आज हम खुद को भारत के मूल विचार के प्रति समर्पित करते हैं, जिसका इस पवित्र ग्रंथ में हमारे पूर्वजों ने जिक्र किया है और जिसकी हम सब कसम खाते हैं.”
We the people of India , having solemnly resolved to constitute India into a SOVEREIGN SOCIALIST SECULAR DEMOCRATIC REPUBLIC.( At Ambedkar’s abode . After reading the Preamble of our Constitution.) @ShashiTharoor @JhaSanjay @mathewmantony pic.twitter.com/OsFoagg3PI
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) December 15, 2019
इस विरोध बैठक में मौजूद सभी ने भारत के संविधान की प्रस्तावना को बारी-बारी पढ़ा. बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस कानून का सबसे ज्यादा विरोध नॉर्थ ईस्ट में हो रहा है. इसके अलावा बंगाल और दिल्ली में भी इस कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं.