कुछ समय पहले कंगना रनौत की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर महेश भट्ट को लेकर विवादित बयान जारी किया था. रंगोली के इस ट्वीट पर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान का रिएक्शन सामने आया था. हालांकि उन्होंने कुछ ही देर में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.


इसके बाद भट्ट परिवार की ओर से इस पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया. लेकिन अब इस पर अब खुद महेश भट्ट का रिएक्शन सामने आया है. महेश भट्ट ने रंगोली के इस बयान पर कहा कि वो कंगना के किसी रिश्तेदार की वजह से उनके खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे.

वोट डालने पहुंची कंगना रनौत ने इशारों इशारों में कसा सोनिया गांधी पर तंज

महेश भट्ट ने कहा, वो (कंगना) बच्ची है. उसने अपवे सफर की शुरुआत हमारे साथ की थी. उसके कोई रिश्तेदार मुझपर टिप्पणी कर रहे हैं सिर्फ इसलिए मैं उसके खिलाफ कोई कमेंट नहीं कर सकता. 



महेश भट्ट ने आगे कहा, ''हमारी परवरिश और संस्कृति में बच्चों के खिलाफ उंगली उठाना नहीं सिखाया गया. मेरी परवरिश मुझे ऐसा करने से रोकती है. मैं मरते दम तक किसी भी बच्चे के खिलाफ ऐसा कोई बयान नहीं दूंगा. ये मेरे नेचर के खिलाफ है.''

कंगना ने 'गली बॉय' में परफॉर्मेंस को बताया था एवरेज, अब आलिया भट्ट ने दिया ये जवाब

क्या थे रंगोली के आरोप

आपको बता दें कि कंगना की बहन रंगोली ने महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि महेश भट्ट ने कंगना रनौत को कभी ब्रेक नहीं दिया, बल्कि अनुराग बसु ने दिया था. महेश भट्ट जी सिर्फ क्रिएटिव डायरेक्टर थे वो अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में.. वो उनका अपना प्रोडक्शन हाउस नहीं था.


रंगोली का आरोप था कि, ''फिल्म 'वो लम्हे' के बाद कंगना ने उनके साथ फिल्म 'धोखा' में काम करने से मना कर दिया था क्योंकि उसमें कंगना को एक सूसाइड बॉम्बर का किरदार निभाना था. उन्होंने अपने ऑफिस में उस पर चिल्लाया था जिससे वो बहुत दुखी हुई थी. लेकिन बाद में वो फिल्म 'वो लम्हे' के प्रिव्यू के लिए गई थी और उन्होंने उस पर चप्पल फेंक कर मारी थी. उसे उसकी खुद की ही फिल्म नहीं देखने दिया था वो पूरी रात रोई थी. उस समय वो सिर्फ 19 साल की थी.''