Mahesh Bhatt On Sushmita Sen: सुष्मिता सेन को लेकर बोले महेश भट्ट, 'अपनी शर्तों पर जीती हैं वो..उन्हें आजाद रहने दो'
Mahesh Bhatt On Sushmita Sen: फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के व्यवसायी ललित मोदी के साथ संबंधों पर प्रतिक्रिया दी है. महेश ने सुष्मिता को अपनी पहली फिल्म 'दस्तक' में निर्देशित किया था.
![Mahesh Bhatt On Sushmita Sen: सुष्मिता सेन को लेकर बोले महेश भट्ट, 'अपनी शर्तों पर जीती हैं वो..उन्हें आजाद रहने दो' Mahesh Bhatt recalls Sushmita Sen’s romance, defends her right to ‘live life on her own terms’ Mahesh Bhatt On Sushmita Sen: सुष्मिता सेन को लेकर बोले महेश भट्ट, 'अपनी शर्तों पर जीती हैं वो..उन्हें आजाद रहने दो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/11477077075f0c0b8beddc13c6844e211658295335_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahesh Bhatt On Sushmita Sen: फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के व्यवसायी ललित मोदी के साथ संबंधों पर प्रतिक्रिया दी है. महेश ने सुष्मिता को अपनी पहली फिल्म 'दस्तक' में निर्देशित किया था. ललित मोदी ने कुछ दिन पहले इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह सुष्मिता को डेट कर रहे हैं. उन्होंने इतने शब्दों में रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन तब से कहा है कि वह खुश है और इसकी सराहना करेगी कि लोगों ने उसके व्यवसाय में इधर-उधर भागना बंद कर दिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, महेश भट्ट ने कहा कि सुष्मिता 'एक असामान्य लड़की' है, और वह उसे 'अपनी शर्तों पर जीवन जीने' के लिए सलाम करते हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी को उसे अपनी मर्जी से जीने देना चाहिए और किसी को भी अपने 'विचारों और विश्वासों' को दूसरों पर थोपना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, 'सुष्मिता हमेशा एक ऐसी व्यक्ति रही हैं जिसने उसके दिल का पालन किया है'.यह याद करते हुए कि 'दस्तक' पर एक साथ काम करने के दौरान वह अपने पूर्व साथी विक्रम भट्ट से कैसे मिलीं, महेश भट्ट ने कहा कि 'उनका रोमांस सेशेल्स में शुरू हुआ'.
विक्रम भट्ट ने दिया सुष्मिता सेन का साथ
विक्रम महेश का 'दाहिना हाथ' हुआ करते थे और सुष्मिता के साथ नियमित रूप से बातचीत करते थे, और इस तरह वे एक-दूसरे के करीब आए. विक्रम ने हाल ही में सुष्मिता के रिश्ते के बारे में भी बात की, विशेष रूप से उन हमलों के बारे में जो उन्हें ऑनलाइन ट्रोल्स द्वारा 'गोल्ड डिगर' कहने से झेलना पड़ा.
उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, “सुष्मिता आखिरी व्यक्ति हैं जो किसी के प्यार में पड़ने से पहले बैंक बैलेंस की जांच करती हैं. मैं गरीब था. मैं गुलाम को डायरेक्ट कर रहा था, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे. मैं यह नहीं भूलूंगा कि सुष्मिता ही वह शख्स थीं, जो मुझे सबसे पहले यूएस ले गईं, और उन्होंने मेरी यात्रा के लिए पैसे दिए. मेरे पास पैसे नहीं थे. जब हम लॉस एंजिलिस पहुंचे और वहां एक लिमोजिन थी, तो मैं हैरान रह गया. उन्होंने कहा कि वह अमेरिका में मेरी एंट्री को बेहद खास बनाना चाहती थी.''
यह भी पढ़ें
गुरु दत्त और वहीदा रहमान की नजदीकियों से परेशान हो गई थीं Geeta Dutt, उठा लिया था ये कदम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)