Ghulam: फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने बॉलीवुड में कुछ शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है. इनमें अर्थ, सारांश, नाम, कब्ज़ा, सड़क, दिल है के मानता नहीं, आशिकी, हम हैं राही प्यार के और तमन्ना शामिल हैं. हालांकि, एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म के लीड एक्टर की वजह से महेश भट्ट ने निर्देशन बीच में ही छोड़ दिया था.


जी हां इस फिल्म के मुख्य अभिनेता ने महेश भट्ट को फिल्म का निर्देशन छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. इसके बाद डायरेक्टर को फिल्म की कमान अपने भाई विक्रम भट्ट को देनी पड़ी थी. चलिए जानते है ये फिल्म कौन सी थी और वो एक्टर कौन था.


गुलाम के लिए महेश भट्ट ने डायरेक्शन क्यों छोड़ा था 
बता दें कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही गुलाम थी. और एक्टर भी कोई और नहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान थे. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में  महेश भट्ट ने खुलासा किया कि वह ओरिजनली गुलाम का निर्देशन कर रहे थे, लेकिन आमिर के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ दी. भट्ट ने बताया कि आमिर ने उनसे पूछा था कि क्या वह अपना जीवन गुलाम को डेडीकेट कर सकते हैं और तभी महेश ने फैसला किया कि उनका भाई विक्रम ही वह इंसान है जो वास्तव में अपनी सारी एनर्जी एक प्रोजेक्ट में लगा सकते हैं.


 महेश ने कहा, "मैं इससे दूर जाने का फैसला करता हूं. मैंने आमिर से कहा, मैंने नहीं सोचा था कि फिल्में मेरे लिए इतनी मायने रखती हैं कि मैं अपना पूरा जीवन उनके लिए समर्पित कर दूं. यह मेरे लिए इतना मायने नहीं रखती है और और ये झूठ होगा अगर मैं ऐसा कहूंगा.”




महेश भट्ट ने विक्रम भट्ट को सौंपी थी गुलाम की कमान
महेश ने ये भी बताया कि आमिर खान उनके जवाब से हैरान रह गए थे. उन्होने आगे कहा, "मैंने उनसे कहा कि अगर कोई एक इंसान है जो इसके लिए अपनी जान दे सकता है, तो वह विक्रम भट्ट हैं. जब मैंने गुलाम देखी, तो मैंने मंच पर घोषणा की कि उन्होंने एक फिल्म बनाई है. यह मेरी तुलना में बेहतर फिल्म है. ये एक गुरु की जीत है...कि वह एक बुझी हुई मोमबत्ती को अपनी लौ दे सकता है, लेकिन जब लौ एक उज्ज्वल सूरज बन जाती है, तो आप उसमें आनंद लेते हैं, ये अमेजिंग है.''




बता दें कि  गुलाम 19 जून 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो महेश भट्ट ने अविका गोर और वरदान पुरी के साथ विक्रम भट्ट की लेटेस्ट हॉरर फिल्म ब्लडी इश्क का निर्माण किया है. ये फिल्म डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 26 जुलाई को रिलीज हुई है.


ये भी पढ़ें:-Bad Newz Box Office Collection Day 8: धीमी पड़ी ‘बैड न्यूज़’ की कमाई की रफ्तार, 8वें दिन किया अब तक का सबसे कम कारोबार