जब महेश भट्ट ने दोनों बेटियों आलिया-शाहीन को दिए मुस्लिम नाम, आखिर क्यों परेशान हो गईं थी फिल्ममेकर की मां
Mahesh Bhatt On His Daughters Muslim Name: महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब उन्होंने अपनी दोनों बेटियों आलिया और शाहीन को मुस्लिम नाम दिए तो उनकी मां परेशान हो गई थीं.
Mahesh Bhatt On His Daughters Muslim Name: महेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों में से एक हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्म ब्लडी इश्क को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में अविका गौर मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्ममेकर ने रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने माता-पिता के धर्म के बारे में खुलकर बात की थी. दरअसल, महेश भट्ट निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बातें करने के लिए जाने जाते हैं. इस दौरान महेश भट्ट ने तमाम चीजों का खुलासा किया था और अपनी दोनों बेटियों आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट को मुस्लिम नाम देने पर भी बात की.
महेश भट्ट ने बताया कि उनके पिता नानाभाई भट्ट एक गुजराती ब्राह्मण थे और मां शिरीन मोहम्मद अली एक मुस्लिम थीं. उन्होंने उस दौर को याद किया जब उनकी मां थोड़ी शर्मिंदा थीं, क्योंकि महेश भट्ट ने अपनी मुस्लिम जड़ों को फ्लॉन्ट करते हुए बेटियों के नाम रखे थे. महेश भट्ट ने कहा कि जब उन्होंने अपनी बेटियों आलिया और शाहीन भट्ट को मुस्लिम नाम दिए तो उनकी मां परेशान हो गईं थीं.
अलग-अलग धर्म से थे महेश भट्ट के माता-पिता
पुराने इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने कहा था, मेरे पास दुनिया की दो सबसे अच्छी चीजें मां-बाप हैं. मेरी मां एक शिया मुस्लिम थीं, जबकि मेरे पिता एक जनेऊधारी ब्राह्मण थे. हालांकि उन्होंने कभी भी धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा नहीं किया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि माता-पिता दोनों ने अपनी-अपनी अलग-अलग आस्थाएं अलग धर्मों में बरकरार रखीं. वो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन दोनों में से कोई भी दूसरे धर्म और तरीके से काम नहीं करता था और न ही ऐसा करना पसंद करते थे.
View this post on Instagram
जब मुस्लिम रूट्स का दिखावा करने पर शर्मिंदा हुईं मां
महेश भट्ट ने आगे कहा, ‘जब मुंबई में 1992 के दौरान सांप्रदायिक दंगे हुए उस दौरान मेरी मां हमेशा एक बड़ा टीका लगातीं और साड़ी पहनती थीं. हालांकि उन्हें इस तरह की चीजें करना पसंद था. लेकिन मैं देख सकता था कि वह कुछ छिपा रही थीं. दरअसल उन्हें लगा कि उनका अल्पसंख्यक दर्जा शायद हमारी निजी जिंदगी के लिए बाधा का कारण बन सकता है. ऐसे में जब मैंने अपनी मुस्लिम जड़ों का दिखावा किया तो वह थोड़ी शर्मिंदा हुईं. हालांकि मुझे बाद में पता चला कि वह इस बारे में शर्मिंदा हुई थीं. वह 1992 में सांप्रदायिक दंगों के दौरान मेरे बच्चों के बारे में चिंतित थीं. उस दौरान हमने बेटियों आलिया और शाहीन को मुस्लिम नाम दिए थे. क्योंकि मेरी दूसरी पत्नी सोनी राजदान को ये नाम पसंद थे. 1992 में हर कोई चिंतित था कि क्या होने वाला था.’
1970 में महेश ने अपनी पहली पत्नी लोरेन ब्राइट का नाम बदलकर किरण भट्ट कर दिया गया. उनसे महेश भट्ट को दो बच्चे हुए - राहुल और पूजा भट्ट. उन्होंने 1986 में अभिनेत्री सोनी राजदान से शादी की, जिसके साथ उनकी दो बेटियां हैं, शाहीन और आलिया भट्ट.
यह भी पढ़ें: न एक्ट्रेसेस से थी दोस्ती, न एक्टर्स करते थे साथ में काम, जब मुमताज ने बॉलीवुड में देखें बुरे दिन