मुंबई पुलिस की पूछताछ में महेश भट्ट ने किए कई खुलासे, बोले- मैं खुद सुशांत सिंह राजपूत से मिलने गया था
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में फिल्मी जगत के जाने माने निर्माता महेश भट्ट से आज पुलिस ने पूछताछ की. करीब 2 घंटे तक पुलिस ने महेश भट्ट से पूछताछ की.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आज हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के जानेमाने निर्माता निर्देशक महेश भट्ट से पुछताछ की. क़रीब दो घंटों तक हुई पुलिस पूछताछ में महेश भट्ट से मुंबई पुलिस ने सुशांत से हुई मुलाक़ात, रिया के साथ उनकी जान पहचान, रिया के साथ हुई फ़िल्में, सुशांत के साथ हुई काम को लेकर चर्चा के अलावा बॉलीवुड में नेपोटिज़्म, सुशांत के डिप्रेशन और सुशांत-रिया के रिश्तों में दरार डालने के उनपर लगे आरोपों के बारे में पूछताछ की.
मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस थाने में महेश भट्ट का स्टेटमेंट डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे की मौजूदगी में दर्ज कराया गया. महेश भट्ट ने पुलिस पूछताछ में कहा, "मैंने कभी सुशांत को रिया से अलग होने के लिए नहीं कहा. ऐसी खबरें बेबुनियाद हैं. मैंने कभी अपने बच्चों की निजी ज़िंदगी में दख़ल नहीं दिया, तो रिया की ज़िंदगी में क्यों दूंगा. बॉलीवुड पर नेपोटिज्म का आरोप लगाना गलत है. खासतौर पर मुझ पर. मैंने तो अक्सर नए डायरेक्टर और एक्टर को मौका दिया है. आप मेरी फिल्में निकालकर देख लो."
महेश भट्ट ने पुलिस को बताया, "साल 2018 में मेरे यूट्यूब चैनल को देखकर सुशांत ने मुझे कॉल किया था और कहा था कि मुझे आपसे मिलना है. सुशांत ने कहा था कि मैं आपके यूट्यूब चैनल के लिए कुछ वीडियो बनाना चाहूंगा. सुशांत ने जब यशराज छोड़ी तब उसने इच्छा जताई थी कि वो किसी अच्छी फिल्म में काम करना चाहेगा. लेकिन ऐसी कोई फिल्म आ नहीं सकी, वर्कआउट नहीं हो सका. ऐसा कभी कुछ बन नहीं पाया."
महेश भट्ट ने पुलिस को जानकारी दी, "फिर जनवरी 2020 में रिया के जरिये मेरी फिर से सुशांत से बात हुई. सुशांत ने मुझसे कहा कि मुझे आपसे बात करके अच्छा लगता है. मैं आपसे मुलाक़ात करना चाहता हूं. क्योंकि सुशांत उस समय ठीक महसूस नहीं कर रहे थे तो मैं उनसे मिलने चला गया. हमने उस समय मेरे यूट्यूब वीडियो और उनके यूट्यूब चैनल के बारे में बात की. फिर हमारे बीच मेरी किताबों को लेकर चर्चा हुई. लंबे समय तक बात होने के बाद मैं वहां से चला गया. उसके बाद मेरी सुशांत से कभी मुलाक़ात नहीं हुई ना कभी बात."
रिया को लेकर महेश भट्ट ने कहा, "रिया मुझे पिता के समान मानती है. मैं रिया के लिए एक गुरु समान हूं. मेरी और रिया की केवल और केवल काम को लेकर चर्चा होती है. रिया और सुशांत की निजी ज़िंदगी के बारे में मैंने कभी चर्चा नहीं की. सुशांत के डिप्रेशन की बीमारी को लेकर भी कभी ज्यादा चर्चा नहीं हुई." महेश भट्ट ने सड़क फिल्म को लेकर कहा कि जब तक सुशांत से मुलाकात हुई तब तक कास्टिंग हो चुकी थी.
पुलिस ने क्यों बुलाया महेश भट्ट को जांच के लिए
महेश भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाने का सबसे बड़ा कारण था सुशांत के घरवालों की तरफ़ से सुशांत की मौत से जुड़े रिया कनेक्शन की जांच की मांग करना. सिवाय इसके पुलिस जांच में कुछ लोगों के बयान में ये बात सामने आई की रिया और सुशांत की निजी ज़िंदगी में महेश भट्ट दख़लअंदाज़ी करते थे, जिसकी वजह से रिया सुशांत से दूर हो गईं.
वहीं, सोशल मीडिया में कुछ ख़बरें आईं थीं, जिसमें ऐसा दावा किया गया था कि महेश भट्ट ने सुशांत की बीमारी को देखते हुए रिया को सुशांत की ज़िंदगी से अलग होने के लिए कहा था. महेश भट्ट ने इन बातों को बेबुनियाद बताया है.
यह भी पढ़ें.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में फिल्म मेकर करण जौहर से मुंबई पुलिस इसी हफ्ते करेगी पूछताछ