मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिलेशनशिप इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. यही नहीं उनके अफेयर के साथ-साथ उनकी शादी की चर्चाएं भी जोरों पर हैं. कभी-कभी तो रणबीर की तस्वीरें इन खबरों को और हवा दे देती हैं. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स को बात को भी ये चर्चे खूब पसंद आते हैं. हालांकि आलिया के पिता महेश भट्ट बेटी के रिश्ते के बारे में पूछा गया है.


इस बारे में बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा है कि मैंने कभी अपने बच्चों से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं की, वे बड़े हो चुके हैं और यह उनका फैसला है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कभी भी सार्वजनिक रूप से इस बारे में बात करके उन्हें शर्मिंदा नहीं करना चाहता, वे चाहें तो इसके बारे में बात करें या नहीं ये उनका फैसला है. वह अपनी लाइफ में जो भी फैसले लेना चाहें ले सकते हैं, मैं उनके साथ हूं.



'सेक्रेड गेम्स' के बाद अब 'हंटर' की शूटिंग में बिजी हैं सैफ, सेट से लीक हुआ उनका ये लुक


इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे सिर्फ परिवार और आलिया को सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि अलिया को सलाह देने में मैं सफल रहा हूं, आज आलिया अपने करियर की शुरुआती स्टेज पर है और उसे बहुत आगे जाना है. उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन उसका भ्रम होता है. खासकर कि जब उसे लगे कि वह इस इंडस्ट्री के लिए भगवान की देन है. आलिया काफी काम अच्छा कर रही है लेकिन उसे हमेशा याद रखना चाहिए कि हमेशा कोई न कोई किसी से बेहतर होता ही है और इसके लिए उसे दुनिया को देखने की जरूरत है.


रणवीर से ऐश्वर्या तक के साथ काम कर चुके मिलिंद सोमन ने कहा- मुझे कोई फिल्मों में नहीं लेना चाहता


वहीं, आलिया और रणबीर की शादी के बारे में रणबीर पहले ही कह चुके हैं कि ये अफवाहें सिर्फ बिजनेस के लिए हैं. आप एक कहानी गढ़ते हैं और फिर उससे जुड़ी दूसरी कहानी भी गढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि शादी स्वाभिक रूप से होती है. शादी सिर्फ इसलिए नहीं हो सकती कि मैं 35 साल का हो गया हूं. यह ख्याल आपके और साथी के मन में खुद से आना चाहिए और जब आप दोनों ऐसा महसूस करें तो तब शादी करना चाहिए. फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है और मैंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.