Mahesh Bhatt Talks About Cameo: हाल ही में रिलीज हुई 'अब दिल्ली दूर नहीं (Ab Dilli Dur Nahin)' को काफी पसंद किया जा रहा है. इस मूवी में एक रिक्शा चलाने वाले बेटे के आईएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने की बहुत ही इंन्ट्रेस्टिंग स्टोरी को दिखाया गया है. इसके साथ इस फिल्म (Movie) में मशहूर फिल्मकार(Film Maker) महेश भट्ट ने भी कैमियो किया है. महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने हाल ही में इस कैमियो की वजह को शेयर किया है.


महेश भट्ट ने शेयर किया रीजन


इस मूवी के क्रिएटिव प्रोसेस में शामिल महेश भट्ट ने अपने कैमियो को लेकर कहा कि, 'एक कॉमन मैन के स्ट्रगल को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाने वाली इस मूवी से लोग अपनी लाइफ को जोड़ सकते हैं. इमरान जाहिद और विनय भारद्वाज की इस मूवी का दिल बड़ा है और कह सकता हूं कि बड़े बजट की मूवीज से थोड़ी हटकर है.' अपनी बात जारी रखते हुए डायरेक्टर ने आगे कहा कि, 'छोटी इन्डिपेन्डेंट मूवीज अक्सर पर्सनल और अथेन्टिक एक्सपीरियंस से भरी होती हैं, जो दर्शकों पर बहुत ही बड़ा असर डालने में माहिर होती है.'


अपनी बात को खत्म करते हुए महेश भट्ट ने कहा कि, 'इमरान जाहिद उनके स्टूडेंट है, जिन्होंने उनकी मूवीज पर बेस कई नाटकों में एक्टिंग की है. इन प्लेज में 'अर्थ', 'डैडी' और 'हमारी अधूरी कहानी' शामिल हैं.'


इमरान जाहिद ने की महेश भट्ट की तारीफ


इमरान जाहिद ने अपनी बात में कहा कि, 'फिल्म इंडस्ट्री में महेश सर ही मुझे लेकर आए है. आज मैं जो भी और जहां पर भी हूं, इसका सारा क्रेडिट उन्हीं को जाता है. मेरे इस सफर में महेश सर एक लाइट का जरिया रहे हैं, और मुझे हमेशा अपने साए में रखा है. हमने एक साथ कई स्टेज प्ले और शो किए है. महेश भट्ट मेरी लाइफ में मेरे फादर की तरह है.


शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले बनी 'अब दिल्ली दूर नहीं (Ab Dilli Dur Nahin)' को को कमल चंद्रा ने डायरेक्ट किया है. आईएमडीबी (Imdb) ने इस मूवी को 8.9 की बेहतरीन रेटिंद दी है. ये फिल्म 12 मई को रिलीज हो चुकी है.


Kennedy Teaser Out: अनुराग कश्यप की क्राइम मूवी 'केनेडी' का टीजर हुआ रिलीज, दिखा राहुल भट्ट का नया रूप