फिल्म मेकर महेश भट्ट ने बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'मार्कशीट' की फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता इमरान जाहिद मुख्य भूमिका में हैं. इमरान इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में इमरान बिहार के स्कूल टॉपर की भूमिका में हैं जो दिल्ली IAS की तैयारी के लिए आता है.
फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें इमरान जाहिद हाथों में कुछ कागज लिए किताबों के बाजार में खड़े काफी असमंजस में दिखाई दे रहे हैं. ग्लैमरस से परे बेहद सिंपल लुक में वो एक आम आदमी जैसी ही नजर आ रहे हैं.
इस लुक में आप देख सकते हैं कि इमरान जाहिद के चारों ओर किताबों की दुकाने हैं. साथ ही काफी सारे कोचिंग के बोर्ड भी दिखाई दे रहे हैं. एजुकेशन के मुद्दे पर बनने वाली इस फिल्म को लेकर पिछले दिनों विवाद भी हुआ था.
ये फिल्म एक खास वजह से भी चर्चा में है. ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसका कॉस्ट्यूम डिजाइन तिहाड़ जेल की महिला कैदी करेंगी. ये फिल्म मूनलाइट फिल्म्स एंड थियेटर स्टूडियो के बैनर तले बन रही है.
फिल्म के डायरेक्टर कमल चंद्रा हैं. इसमें इमरान के अपोजिट श्रुति सोधी दिखाई देंगी जो इससे पहले पंजाबी और तेलुगू फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
फिल्म की कहानी
ये फिल्म देश के एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है. फर्जी मार्कशीट और डिग्री जिनके कारण कई सारे अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज से लोगों के भरोसा उठ जाता है. फिल्म का ये थीम तो नया है. साथ ही फिल्म में कुछ रियल इंसीडेंट भी दिखाए जाएंगें.
फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे पढ़ाई के जरिए अपना भविष्य संवारने के लिए निकले नौजवान भविष्य को भूल क्राइम का रास्ता अपना लेते हैं. हालांकि क्राइम का रास्ता अपनाने को लेकर पहले भी फिल्में बनाई जा चुकी हैं. लेकिन इस फिल्म में एजुकेशन को लेकर बेहद गंभीर हालात दिखाए जाने वाले हैं. फिल्म में एजुकेशन में क्राइम दिखाया जाएगा और कैसे पूरे समाज पर इसका असर पड़ता है.
फिल्म की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है.
'मार्कशीट' एक ऐसी कहानी पर आधारित होगी जिसमें दिखाया जाएगा कि एजुकेशन पर आधारित जो अपराध जो होते हैं उनसे कैसे शिक्षा के मौलिक अधिकार सभी से छिनता जा रहा है. इसके साथ ही कैसे काबिल इंसान को नौकरी नहीं मिल पाती और नाकाबिल इंसान नौकरी छिन लेते हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि 'मार्कशीट' न सिर्फ सामाजिक मुद्दे पर बनने वाली फिल्म है बल्कि इस फिल्म में लव स्टोरी भी दिखाई जाएगी.