Mahesh Manjrekar Birthday: 'कांटे' बनकर हर किसी के दिल में बस गए महेश मांजरेकर, जानें डायरेक्टर की जगह कैसे बने एक्टर?
Mahesh Manjrekar: वह डायरेक्टर बन दुनिया को सिनेमा का नया अंदाज दिखाना चाहते थे, लेकिन दुनिया उनकी अदाकारी की फैन हो गई. बात हो रही है महेश मांजरेकर की, जिनका आज बर्थडे है.
Mahesh Manjrekar Unknown Facts: 'कांटे' आमतौर पर कोई पसंद नहीं करता. हर कोई उन्हें अपनी जिंदगी से निकाल देना चाहता है, लेकिन उनकी जिंदगी में जब 'कांटे' आए तो उनकी जिंदगी ने नई करवट ले ली. बात हो रही है बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, राइटर और एक्टर महेश मांजरेकर की, जो सिनेमा की दुनिया में बेस्ट डायरेक्टर बनने आए थे, लेकिन बेहतरीन एक्टर भी बन गए. बर्थडे स्पेशल में हम आपको महेश मांजरेकर की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
यह थी महेश मांजरेकर की ख्वाहिश
16 अगस्त 1958 के दिन मुंबई में जन्मे महेश मांजरेकर मराठी करहडे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मुंबई में पले-बढ़े महेश ने बचपन से ही सिनेमा की दुनिया में कदम रखने का सपना देखा था. हालांकि, वह अपना करियर बतौर डायरेक्टर बनाने की ख्वाहिश रखते थे. हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के मराठी नाटक में बतौर एक्टर की थी. महेश ने डायरेक्टर बनने के अपने सपने को साल 1999 के दौरान उस वक्त पूरा किया, जब उन्होंने वास्तव बनाई. उस वक्त की इस सुपरहिट फिल्म के एक गाने में महेश खुद नजर आए थे. इसके बाद अस्तित्व, कुरुक्षेत्र, जिस देश में गंगा रहता है, तेरा मेरा साथ रहे, हथियार समेत तमाम बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने किया.
करियर में लगे किस्मत के 'कांटे'
अपनी ही फिल्मों में अक्सर छोटे-छोटे किरदार निभाने वाले महेश मांजरेकर की किस्मत ने उस वक्त करवट ली, जब उन्होंने फिल्म कांटे में राजा बाली यादव का किरदार निभाया. इस फिल्म के बाद उनकी अदाकारी की तारीफ हर तरफ होने लगी. ऐसे में एक्टिंग का यह सिलसिला भी आगे बढ़ता चला गया. बता दें कि महेश मांजरेकर बतौर एक्टर स्लमडॉग मिलेनियर, दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, हथियार, विरुद्ध, केसरी, बाजीराव मस्तानी और मुसाफिर आदि फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि, उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात बयां की थी. उन्होंने कहा था कि वह एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्शन में रुचि रखते हैं, लेकिन एक्टिंग की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली.
ऐसी रही निजी जिंदगी
महेश मांजरेकर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 1987 के दौरान कॉस्ट्यूम डिजाइनर दीपा मेहता से शादी की थी, लेकिन 1995 के दौरान उनका तलाक हो गया. इसके बाद महेश की जिंदगी में मेधा मांजरेकर ने दस्तक की और महेश ने 1995 में ही मेधा को अपना हमसफर बना लिया. बता दें कि महेश मांजरेकर के तीन बच्चे हैं.