Sridevi संग किया सुहागरात का सीन, एक्टर ने कहा था- हर कोई उनसे डरता था, पास जाने की हिम्मत नहीं थी
Mahesh Thakur Birthday Special: महेश ठाकुर ने श्रीदेवी संग शो मालिनी अय्यर संग काम किया था. उन्होंने श्रीदेवी संग काम करने को लेकर रिएक्ट किया था.
![Sridevi संग किया सुहागरात का सीन, एक्टर ने कहा था- हर कोई उनसे डरता था, पास जाने की हिम्मत नहीं थी Mahesh Thakur birthday special had a suhagraat scene with Sridevi Malini Iyer sets Sridevi संग किया सुहागरात का सीन, एक्टर ने कहा था- हर कोई उनसे डरता था, पास जाने की हिम्मत नहीं थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/1a609911df6d1e24daa7aafc5bfed5b31727677572691587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahesh Thakur Birthday Special: शरारत और मालिनी अय्यर जैसे शोज से पॉपुलर होने वाले एक्टर महेश ठाकुर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवी और फिल्मों में अपने दम पर नाम कमाया. उन्होंने हम साथ साथ हैं में सलमान खान के जीजा का रोल प्ले किया था. महेश को फिल्मों से ज्यादा टीवी पर पहचान मिली थी. उन्होंने श्रीदेवी संग भी काम किया था. श्रीदेवी संग उनके रोमांटिक सीन्स थे.
श्रीदेवी संग था सुहागरात वाला सीन
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में महेश ठाकुर ने कहा था, 'श्रीदेवी स्वीटहार्ट थीं और वो हमेशा में मेरे दिल में रहेंगी. मैंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है श्रीदेवी उनमें से बहुत दयालु आर्टिस्ट थीं. उनके सेलिब्रिटी स्टेटस की वजह से कोई भी उनके पास नहीं जाता था. अगर वो कुर्सी पर बैठी हैं तो लोग उनसे 6-7 फीट दूर रहते थे. कोई उनके पास नहीं जाता था. हर कोई डरा हुआ रहता था.'
आगे एक्टर ने बताया था- जब मैं पहली बार श्रीदेवी से मिला था, वो बहुत शांत स्वभाव की थीं. पहले दिन मेरा उनके साथ सुहागरात का सीन था. हमने साथ में रिहर्स किया और लाइनें पढ़ी थीं.
View this post on Instagram
बता दें कि जब वो मालिनी अय्यर शूट कर रहे थे, उस वक्त वो शरारत का भी हिस्सा थे. मालिनी अय्यर के मेकर्स ने उन्हें शरारत छोड़ने के लिए कहा था. हालांकि महेश ने शरारत छोड़ने से मना कर दिया था और वादा किया था कि वो दोनों मैनेज कर लेंगे.
इन शोज में दिखे महेश ठाकुर
उन्होंने आंगन-अपनों का, हद कर दी, दरार, तू तू मैं मैं, मेरे रंग में रंगने वाली, सूर्यपुत्र शनिदेव, इश्कबाज, भाभी, सपना बाबुल का बिदाई जैसे शोज किए हैं. उन्होंने हम साथ साथ हैं, जलेबी, सत्या 2, आशिकी 2, बरसात, हमको दीवाना कर गए, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, सेल्फी, फालतू, दीवाना जैसी फिल्में की हैं.
ये भी पढ़ें- 3 साल से खाली बैठी है ये एक्ट्रेस, नहीं मिल रहे रोल, अब बिल भरने के लिए करना पड़ा रहा ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)