Salman Khan शूट कर रहे थे फिल्म का गाना, अचानक आई पुलिस ने उठाया और रात भर बिठाकर रखा था थाने में, जानें क्या था मामला
Hum Saath Saath Hain: फिल्म 'हम साथ साथ हैं' से जुड़ा काला हिरण विवाद सालों तक सुर्खियों में रहा. वहीं अब सालों बाद फिल्म के एक्टर महेश ठाकुर ने इस घटना को याद करते हुए कई सारे खुलासे किए हैं
Hum Saath Saath Hain: साल 1999 में आई मल्टीस्टारर फिल्म 'हम साथ साथ हैं' बॉक्स ऑफिस पर तो सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन इस फिल्म ने स्टार कास्ट की मुसीबतें बढ़ा दी थीं. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसी घटना घटी थी, जो सालों तक खूब सुर्खियों में रही.
इस फिल्म की शूटिंग के बीच जब एक्टर्स को उठा ले गई थी पुलिस
दरअसल, सलमान खान के साथ-साथ फिल्म के बाकी कास्ट के खिलाफ काले हिरण का शिकार करने की जुर्म में केस दर्ज करवाया गया था. मामला अदालत तक पहुंच चुका था. वहीं अब सालों बाद इस घटना को याद करते हुए एक्टर महेश ठाकुर ने कई सारे खुलासे किए हैं. बता दें कि महेश ठाकुर ने फिल्म में सलमान खान के जीजा का रोल प्ले किया था.
महेश ठाकुर का खुलासा
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में महेश ने कहा कि 'न्यूज चैनल वालों ने इस बात का बतंगड़ बना दिया था. उन्होंने बहुत नेगेटिविटी फैला दी थी. लेकिन अंत में कुछ नहीं निकला. हम जोधपुर में शूट कर रहे थे. लेकिन बीच में ही शूटिंग को रोक दिया गया था और फिर बाद में हमने बाकी की शूटिंग पुरी की थी.'
रात भर थाने में रहे सलमान खान
एक्टर आगे कहते हैं कि 'हम फिल्म का एक गाना शूट कर रहे थे, तभी अचानक सेट पर पुलिस आ पहुंची और उन्होंने सभी कास्ट को गिरफ्तार कर लिया. मुझे, करिश्मा कपूर और मनीष को छोड़कर बाकी सितारों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई. पुलिस ने लड़कियों को जाने दिया था लेकिन सलमान खान ने पूरी रात जेल में गुजारी. वहीं दूसरे दिन उनके दोनों भाई अरबाज और सोहेल उन्हें छुड़ाने आए.'
कहा-'सलमान खान कूल डूड हैं'
वहीं जब सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि 'जब सलमान सेट पर वापस आए तो वो ठीक थे?' इस पर एक्टर कहते हैं कि 'हां, सलमान कूल डूड है. सैफ भी नॉर्मल थे. वह बिल्कुल नॉर्मल थे. लेकिन हम सभी के लिए ये बिल्कुल भी अच्छा एक्सपिरियंस नहीं था. चलो अच्छा है अब ये बातें खत्म हो गईं.'
View this post on Instagram