अभिनेत्री महिका शर्मा आए दिन अपने बयानों को लेकर खबरों में रहती हैं. महिका हर लेटेस्ट खबर से रूबरू रहती हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी देती रहती हैं. अब महिका ने देश भर में हो रहे CAA और NRC को लेकर भी अपनी राय दी है. महिका का कहना है कि हम सभी को बीच का एक रास्ता ढूंढना चाहिए. महिक का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट को CAA को लेकर देश भर मे जनमत संग्रह कराना चाहिए.


महिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं देश में शांति लाना चाहती हूं. हम एक मध्यम रास्ता खोज सकते हैं. हमारी सरकार शरणार्थियों की सुरक्षा के बारे में चिंतित है जो हमारे देश में लंबे समय से पहले बसे थे और अब भारत का हिस्सा हैं. ऐसे में उन्हें कुछ राष्ट्रीय अधिकार मिल सकते हैं लेकिन पूरी तरह से नागरिकता ना दी जाए. अगर इसका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है तो उन्हें वोट देने का अधिकार ना दिया जाए. यह पूरी तरह से केवल भारतीयों के लिए ही होना चाहिए."


महिका ने इसके आगे कहा, "हमारी सरकार देश और लोगों का विकास करने में विफल रही है. अभी भी हमारे देश में कई मूल नागरिकों के पास नौकरी, शिक्षा समेत बहुत कुछ नहीं है. सरकार को उस बारे में चिंता करनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट इस बारे में कोई ऐसा रस्ता निकालना चाहिए, जिससे प्रदर्शन कर रहे लोगों का डर भी खत्म हो जाए और कोई बीच का रास्ता निकल सके."


असम की रहने वाली इस अभिनेत्री का कहना है कि वो हर हालात में असम के लोगों के साथ खड़ी है.





आपको बता दें कि इससे पहले भी महिका कई बार अपनी बोल्ड और बेबाक बयानों को लेकर लाइमलाइट में रह चुकी हैं. इतना ही नहीं महिका ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपने प्यार का इजहार भी किया था. महिका ने लोक सभा चुनावों में राहुल गांधी की जीत के लिए व्रत भी रखा था. साथ ही वो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी को लेकर भी काफी बोल्ड बयान दे चुकी हैं. महिका मिस असम का ब्यूटी टाइटल भी अपने नाम कर चुकी हैं.





आपको बता दें कहा जाता है कि महिका शर्मा एडल्ट स्टार डैनी डी के साथ रिलेशन में है.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड