टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह यह उनके कर्मों का फल है. रविवार को मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ऑफिस के पास घेर लिया. जिससे उन्हें और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. कई सेलेब्स ने इस मामले में मीडिया के व्यवहार की आलोचना की. वहीं, माहिका शर्मा ने उनके कर्मों का फल है.


माहिका शर्मा ने कहा कि यह सब रिया चक्रवर्ती के कर्मों का फल है, जो उन्हें इस कठिन परिस्थितियों में के दौर में लाया. उन्होंने कहा,"हम लोग अच्छे हैं और हम लोग अपने आसपास इस कोई बुरी चीज होते नहीं देख सकते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कर्मा किसी दोषी का माफ कर देगा. रिया के साथ जो भी हो रहा है, वो उसका उसका कर्म है."


कर्मों का भुगतान कर रही हैं


माहिका ने आगे कहा,"मुझे नहीं पता उन्होंने हत्या की है या नहीं. लेकिन हां, वो गैरकानूनी तरीक से ड्रग का काम कर रही है. उसने बहुत कमाया है और अब वह इसका भुगतान कर रही है." माहिका ने उन सेलेब्स पर भी निशाना साधा, जो मीडिया के बर्ताव की निंदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि जो सेलेब्स रिया के लिए ट्वीट कर रहे हैं और बुरा मान रहे हैं, दूसरी तरह वो डरे हुए हैं और चाहते हैं कि मीडिया इस मुद्दे को खत्म करें जिससे की उनका खुलासा ना हो सके."


यहां देखिए माहिक शर्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट-





सोनू सूद को बनाना चाहती थीं भाई


बता दें कि माहिका शर्मा ने 'एफआईआर', 'कसम से' और 'रामायण' जैसे पॉपुलर सीरियल में काम किया है. हाल में वह सोनू सूद को भाई बनाने के लिए चर्चा में आई थीं. वह सोनू सूद के लोगों की मदद करने वाले काम से काफी प्रभावित हुईं थीं. इसके बाद उन्होंने सोनू सूद को अपना भाई बनाने का फैसला किया था और उन्हें राखी बांधने के लिए भी कहा था.


Bambai Main Ka Ba: मनोज बाजपेयी बने भोजपुरी में रैपर, टीजर जारी कर दिखाई गाने की झलक