ट्रोल हुए गौतम गंभीर, समर्थन में उतरीं माहिका शर्मा, बोलीं- कोहली या धोनी से नहीं अफरीदी से है मुकाबला
धोनी और गौतम गंभीर के बीच कई बार अनबन की खबरें सुर्खियों में रही हैं. गौतम गंभीर की इस ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस महिका शर्मा ने उन्हें सपोर्ट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
![ट्रोल हुए गौतम गंभीर, समर्थन में उतरीं माहिका शर्मा, बोलीं- कोहली या धोनी से नहीं अफरीदी से है मुकाबला Mahika sharma supports gautam gambhir as he trolled ट्रोल हुए गौतम गंभीर, समर्थन में उतरीं माहिका शर्मा, बोलीं- कोहली या धोनी से नहीं अफरीदी से है मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/04bfbe758a3b18ec2892a3b4e4b50a70_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: टी20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी के मेंटॉर बनने वाली खबर जैसे ही फैली तो सोशल मीडिया पर फैन्स खुशी से झूम उठे. कुछ धोनी और विराट कोहली के फैंस ने इस दौरान पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. बता दें कि धोनी और गौतम गंभीर के बीच कई बार अनबन की खबरें सुर्खियों में रही हैं. गौतम गंभीर की इस ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस महिका शर्मा ने उन्हें सपोर्ट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
महिका ने अपने ट्वीट किया कि कि गौतम अब धोनी और विराट से बहुत आगे निकल चुके है. उनके साथ कोई तुलना ही नहीं है. गौतम एक सुपर हीरो है. इतना ही नहीं माहिका ने भविष्य की भविष्यवाणी की और ट्वीट किया कि गौतम गंभीर भारत के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. और शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे.
उन्होंने कहा कि गौतम का मुकाबला शाहिद अफरीदी के साथ होगा नाकि धोनी और विराट से. क्रिकेट में वे पहले ही सफल हो चुके हैं. अब पॉलिटिक्स की बारी है.
माहिका शर्मा ने पिछले दिनों कहा था कि क्रिकेटर से पॉलिटिशन बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनका नया क्रश हैं. जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर माहिका ने गौतम गंभीर के प्रति अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया पर जाहिर की हैं. माहिका ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है.
इस पोस्ट में लिखा है, 'कृष्ण की मनमोहक अदाओं पर गोपियां यानी बृजबालाएं लट्टू थीं. कान्हा की मुरली का जादू ऐसा था कि गोपियां अपनी सुधबुध गवां बैठती थीं. मैं गौतम गंभीर में भगवान कृष्ण की मनमोहक अदाओं को देखती हूं. मैंने भी अपना सुधबुध गंवा दी है. अगर मैं किसी भी तरह से गलत हूं तो कृपया मुझे बताएं कहीं वह श्री कृष्ण के अवतार तो नहीं?'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)