डेब्यू फिल्म रही सुपरहिट, स्टार प्लेयर पर हार बैठी थी दिल, मिला धोखा, शादी भी नहीं चली, अब इस हाल में है ये हसीना
Guess Who: इस अभिनेत्री की पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और ये रातों-रात स्टार बन गई थीं. लेकिन फिर प्यार के चक्कर में पड़ने के बाद इन्होंने करियर को ही कुर्बान कर दिया था. हालांकि उन्हें धोखा मिला.
![डेब्यू फिल्म रही सुपरहिट, स्टार प्लेयर पर हार बैठी थी दिल, मिला धोखा, शादी भी नहीं चली, अब इस हाल में है ये हसीना Mahima Chaudhary Debut film Shah Rukh Khan pardes was superhit Fell in love with Player Leander paes betrayed marriage also broken डेब्यू फिल्म रही सुपरहिट, स्टार प्लेयर पर हार बैठी थी दिल, मिला धोखा, शादी भी नहीं चली, अब इस हाल में है ये हसीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/574bb563945865e72d70465bd1b250e71722411484687209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess Who: 1990 के दशक में बॉलीवुड में एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ने एंट्री की थी. इस अदाकारा ने अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के साथ प्यारी स्माइल से फिल्म निर्माताओं और दर्शकों पर जादू कर दिया था. इस एक्ट्रेस ने अजय देवगन, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और संजय दत्त जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. लेकिन फिर पर्सनल लाइफ में वे इतना उलझ गई कि उनका करियर ही तबाह हो गया. चलिए जानते हैं ये अभिनेत्री कौन हैं?
शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर से किया था डेब्यू
ये अदाकारा कोई और नहीं महिमा चौधरी हैं. महिमा ने साल 1997 में फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और अपूर्व अग्निहोत्री लीड रोल नजर आये थे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और इसी के साथ महिमा चौधरी भी रातोंरात स्टार बन गई थीं.
करियर को दरकिनार कर पर्सनल लाइफ में हो गई थीं बिजी
महिमा चौधरी का करियर बॉलीवुड में परवान चढ़ ही रहा था कि वे इश्क कर बैठीं. प्यार की नाव में सवार होकर महिमा फिर अपनी पर्सनल लाइफ में ही उलझकर रह गई और उन्होंने अपने करियर पर भी ध्यान नहीं लिया. दरअसल महिमा चौधरी स्टार प्लेयर लिएंडर पेस से दिल लगा बैठी थीं. इस जोड़े ने लगभग 3 साल तक डेट किया. वे एक-दूसरे के लिए इतने सीरियल हो गए थे कि जब भी लिएंडर पेस कोई मैच खेलते थे, तो महिमा चौधरी हमेशा स्टेडियम में मौजूद रहती थीं.
प्यार में मिला धोखा
3 साल तक हर पब्लिक इवेंट में साथ जाने और लगभग हर वक्त साथ रहने के बाद अचानक एक दिन महिमा को प्यार में ऐसा धोखा मिला कि उनका दिल टूट गया, महिमा चौधरी के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए लिएंडर पेस ने संजय दत्त की पूर्व पत्नी रिया पिल्लई को डेट करना शुरू कर दिया था. महिमा चौधरी को जब लिएंडर और रिया के अफेयर के बारे में पता चला तो वह टूट गईं थीं.
प्यार में धोखा मिलने के बाद महिमा चौधरी इतनी टूट गईं कि इसका साफ असर उनके काम पर दिखने लगा। वह अपने फिल्मी करियर पर भी फोकस नहीं कर पा रही थीं. दिल टूटने के बाद एक्ट्रेस ने फैसला किया कि वह कुछ सालों तक सिंगल रहेंगी और अपने करियर पर फोकस करेंगी.
शादी भी नहीं चली
3 साल तक अकेले रहने के बाद महिमा चौधरी ने साल 2006 में अपनी शादी की खबर से सभी को चौंका दिया था. उन्होंने आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी की लेकिन 2013 में दोनों अलग हो गए. इस शादी से महिमा चौधरी की एक बेटी है अर्याना चौधरी. प्यार में धोखा खाने और शादी टूटने के बाद महिमा अब सिंगल जिंदगी गुजार रही हैं. वहीं एक्ट्रेस अब जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगीं.
यह भी पढ़ें: YRKKH Upcoming Twist: शादी के लिए अरमान को ब्लैकमेल करेगी रूही? ये रिश्ता.. के ये ट्विस्ट पलटेंगे पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)