Mahima Chaudhry Pepsi Ad With Aamir Khan and Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के कैंसर की खबर ने उनके चाहने वालों की चिंता को बढ़ा दिया है. हालांकि वो अब इस गंभीर बीमारी से रीकवर कर जल्द वापसी करने वाली हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक दिन पहले महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के जर्नी की स्टोरी अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी. इस वीडियो में महिमा (Mahima Chaudhry) कैंसर से अपने मुकाबले की कहानी सुनाती रो पड़ीं. इस वीडियो में उनके दर्द के साथ हौंसला भी खूब देखने को मिला जो वाकई में महिलाओं के लिए एक मिसाल है. फिल्म परदेस (Pardes) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने बतौर वीजे अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी विज्ञापन में काम किया जिसमें से उनका पेप्सी का एड काफी पॉपुलर रहा. 


पेप्सी के एड से महिमा हुईं पॉपुलर:


1995 में आए महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के इस एड ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. पेप्सी (Pepsi) के इस एड में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के साथ ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और आमिर खान (Aamir Khan) भी नजर आए थे. इस एड शूट में महिमा (Mahima Chaudhry) की खूबसूरती देखते ही बन रही है. बेहद खूबसूरत और सादगी भरे अंदाज में वो इस एड शूट में नजर आई थीं. महिमा (Mahima Chaudhry) की मुस्कान ने तो फैंस को हर बार दीवाना बनाया है, वहीं इस एड शूट में भी उनकी किलर स्माइल देख आमिर खान (Aamir Khan) भी पिघल गए. 



खूबसूरत चेहरे और किलर स्माइल के फैंस आज भी हैं कायल:


पेप्सी के इस एड के आखिरी में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की भी एंट्री होती है जिनके हुस्न के तो क्या ही कहने. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने अपने करियर में तमाम एड शूट में काम किया लेकिन पेप्सी के इस एड ने उनके खूबसूरत चेहरे से हर किसी को वाकिफ करा दिया. 


महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया. करियर की उनकी पहली फिल्म 'परदेस' थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डूपर हिट साबित हुई. इसके अलावा 'दाग: द फायरट, 'धड़कन', 'दीवाने', 'खिलाड़ी 420', 'लज्जा', 'ओम जय जगदीश', 'दिल है तुम्हारा' और बागवान थी. एक्ट्रेस ने साल 2016 में 'डार्क चॉकलेट' फिल्म के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.    


ये भी पढ़ें:


Mahima Chaudhry को मिला ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर छवि मित्तल का साथ, कहा-आपकी जंग के निशान आपको और...


Rupali Ganguly ने शादी वाले दिन आखिर होने वाले पति Ashwin से क्यों पूछा, 'भाग तो नहीं गए?'