Mahima Chaudhry: ब्रेंस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी हैं महिमा चौधरी, ऐसे बयां किया अपना दर्द
Mahima Chaudhry: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधारी ने बताया है कि वह 3-4 महीने पहले ही ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी हैं.
Mahima Chaudhry: गुरुवार को जैसे ही बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी कि हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ब्रेस्ट कैंसर से ग्रस्त हैं. उसके बाद हर तरफ यह चर्चा तेज हो गई कि परदेस फिल्म एक्ट्रेस कैसे इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. यह अटकलें भी शुरू हो गई थी कि महिमा चौधारी ने अपना इलाज अमेरिका में कराया था. लेकिन इन सब मामलों पर अब महिमा चौधारी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह ब्रेस्ट कैंसर से 3-4 महीने पहले की ठीक हो चुकी हैं.
ब्रेस्ट कैंसर को मात दे चुकी हैं महिमा चौधारी
दरअसल अनुपम खेर के वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ महिमा चौधारी के जल्द ठीक होने की कामनाएं होने लगी. लेकिन हकीकत तो यह की महिमा चौधारी ने लगभग 3-4 महीने पहले की इस गंभीर बीमारी को मात दे दी थी. एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान महिमा चौधारी ने हाल ही में बताया है कि 'मेरे वीडियो को किसी ने शायद पूरा नहीं सुना. सबको लग रहा है कि मैं अब भी ब्रेस्ट कैंसर से जुझ रही हूं, उन्हें मैं बता दूं कि मैं इससे पहले ही ठीक हो चुकी हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए मैं अमेरिका नहीं गई, मुंबई में रहकर ही इसका इलाज कराया है.'
मेरी बेटी ने स्कूल जाना कर दिया था बंद
ब्रेस्ट कैंसर के दौरान महिमा चौधारी (Mahima Chaudhry) को किन-किन हालातों से गुजरना पड़ा, उसका दर्द उन्होंने सबसे सामने रखा. महिमा चौधारी ने बताया है कि 'जब मैं कैंसर से परेशान चल रही थी. तब मेरी बेटी आर्यना ने स्कूल जाना बंद कर दिया था. उसने मुझसे कहा था कि वह घर के बाहर जाएगी तो कोविड 19 का खतरा बन सकता है. ऐसे में अपनी मां को किसी भी जोखिम में नहीं डाल सकती.' मालूम हो कि महिमा चौधारी बहुत जल्द अनुपम खेर के साथ फिल्म द सिग्नेचर में नजर आने वाली हैं.