Mahima Chaudhry Daughter: महिमा चौधरी की बेटी किसी हीरोइन से नहीं हैं कम, खूबसूरती में सभी स्टार किड्स को छोड़ा पीछे
Mahima Chaudhry Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी अर्यना मुखर्जी अपनी सुंदरता के मामले में तमाम स्टार किड्स पर भारी पड़ती हैं.
![Mahima Chaudhry Daughter: महिमा चौधरी की बेटी किसी हीरोइन से नहीं हैं कम, खूबसूरती में सभी स्टार किड्स को छोड़ा पीछे Mahima Chaudhry Daughter Ariana mukherjee Look really beautiful, see here Mahima Chaudhry Daughter: महिमा चौधरी की बेटी किसी हीरोइन से नहीं हैं कम, खूबसूरती में सभी स्टार किड्स को छोड़ा पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/4699d057986b930fd255257ec7252b41_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahima Chaudhry Daughter: हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकारा महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को भला कौन भूल सकता है. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म परदेस से तहलका मचाने वाली महिमा चौधरी हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर से ठीक हुई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी की बेटी अर्यना मुखर्जी (Ariana Mukherjee) की चर्चा काफी तेजी हो रही है. दरअसल महिमा चौधरी के साथ बेटी अर्यना की कुछ फोटो-वीडियो सामने आई हैं, जिसमें अर्यना अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खुद की तरफ खींच रही हैं.
महिमा चौधरी की बेटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं
महिमा चौधरी के कैंसर से जीतने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के साथ फिल्म द सिग्नेचर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उससे पहले लबें समय से फिल्मों से दूर महिमा चौधरी ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर बिताती हैं. ऐसे में आए दिन महिमा अपनी बेटी अर्यना के साथ की तस्वीरें और वीडियो साक्षा करती रहती हैं. इन फोटो और वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिमा चौधरी की लाडली अर्यना मुखर्जी अपनी खूबसूरती के मामले में अच्छे-अच्छे स्टार किड्स को पीछे छोड़ती हैं. इतना ही नहीं अर्यना का लुक किसी फिल्मी हीरोइन से भी कम नहीं लगता है. सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी की बेटी अर्यना की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अकेले रहती हैं महिमा और अर्यना
साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी के बाद महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) की लाइफ कुछ खास अच्छी नहीं चली. बेटी अर्यना के जन्म के बाद महिमा चौधरी और उनके पति की कभी नहीं बनी. आलम यह रहा कि साल 2013 में महिमा चौधरी ने अपने हसबैंड से तलाक ले लिया और बेटी को अपने साथ रखने का फैसला लिया. तब से लेकर अब तक महिमा चौधरी और अर्यना मुखर्जी (Ariana Mukherjee) दोनों अकेले रहती हैं. हालांकि ये दोनों मां बेटी अपने जीवन में काफी खुश हैं, जिसका अदांजा आप सोशल मीडिया पर मौजूद इनके तस्वीरें और वीडियो से आसानी से लगा सकते हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)