Mahima Chaudhry: हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निजात पा चुकी हैं. दो दिन पहले जब बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने यह खुलासा किया, कि महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, उसके बाद से हर तरफ महिमा की चर्चा तेज हो गई थी. इस बीच अब महिमा चौधरी ने यह बताया है कि जब वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से गुजर रही थी, तो उन्हें अपनी फिल्म कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) की स्टार कास्ट एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) से काफी हिम्मत मिली थी.
संजय दत्त और महेश मांजरेकर से मिली हिम्मत
हाल ही में महिमा चौधरी ने एक मीडिया इंटरव्यू दिया है और बताया है कि 'जब मैं कैंसर से जूझ रही थी, तब कई बार ऐसा लगा कि मैं हिम्मत न हार जाऊं. लेकिन फिर मैंने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और महेश मांजरेकर के बारे में सोचा, क्योंकि यह दोनों कलाकार भी कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने अपनी हिम्मत बनाई रखी, जिसके तहत उन्हें कैंसर पर जीत हासिल हुई. संजय को फेंफडों का कैंसर था, लेकिन फिर भी वह इससे लड़े और केजीएफ 2 में दिखाया कि वह कितना बेहतरीन रिकवर हुए हैं. इन दोनों कलाकारों से मुझे प्रेरणा मिली. जिससे मैं भी कैंसर से जंग जीत सकी. लेकिन यह कितना अजीब है कि मैं संजय और महेश फिल्म कुरुक्षेत्र में एक साथ मौजूद थे और फिर हम तीनों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने जकड़ा.'
इन एक्ट्रेस से भी बढ़ा हौंसला
केवल कुरुक्षेत्र स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) और महेश मांजरेकर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिमा चौधरी की दोस्त सोनाली बेंद्रे और मनीषा कोइराला भी कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं. इन पर बात करते हुए महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने बताया कि 'इन दोनों की कैंसर जर्नी से भी मैंने बहुत कुछ सीखा, जिससे मुझसे काफी हौंसला मिला और मैं कैंसर को हराने में कामयाब हो सकी.'
Adhuri Prem Kahani: सिद्धू मूसेवाला की अधूरी रह गई प्रेम कहानी, सेहरा सजने से पहले छोड़ दी दुनिया, 6 महीने में होनी थी शादी