Subhash Ghai On Pardes: हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों की बात की जाए तो उसमें बॉलीवुड के दमदार डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) की फिल्म परदेस जरूर शामिल होगी. साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म परदेस (Pardes) ने हाल ही में 25 साल का सुनहरा सफर तय किया है. फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)  ने अर्जुन के किरदार से बेहरीन एक्टिंग का परिचय दिया. दूसरी ओर कुसुम गंगा के रोल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने सबका दिल जीता था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म परदेस के लिए महिमा डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थीं.


परदेस के लिए ये एक्ट्रेस थीं पहली पसंद


गौरतलब है कि 8 अगस्त 1997 में शाहरुख खान और महिमा चौधरी स्टारर परदेस को रिलीज किया गया था. ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई, जिसकी वजह से परदेस उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. महिमा चौधरी ने अपनी डेब्यू फिल्म में शानदार एक्टिंग की बदौलत हर तरफ सनसनी मचा दी थी. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि परदेस के लिए महिमा का नाम बाद में सुक्षाया गया था, क्योंकि गंगा के रोल के लिए डायरेक्टर सुभाष घई मशहूर हिंदी फिल्म एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को लेना चाहते थे. हाल ही में परदेस की सिल्वर जुगली एनिवर्सरी के मौके पर एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुभाष घई ने बताया है कि ''परदेस के लिए महिमा चौधरी के नाम पर बाद में विचार किया गया, जबकि मेरी पूरी टीम का मानना था कि इस रोल के लिए माधुरी दीक्षित एक दम फिट बैठेंगीं.''






ऐसे मिली महिमा चौधरी को परदेस


सुभाष घई (Subhash Ghai) ने अपनी बात को आगे रखते हुए बताया कि ''लेकिन मैंने जैसे ही परदेस (Pardes) की कहानी पर काम करना शुरू किया तो मुझे लगा इस रोल के लिए माधुरी दीक्षित (Madhui Dixit) के बारे में सोचना गलत है. क्योंकि कुसुम गंगा का किरदार एक मासूम सी लड़की, जो आकाश में उड़ते हवाई जहाज को देख विदेश जाने का ख्वाब रखती है. माधुरी उस समय हिंदी सिनेमा का काफी बड़ा नाम बन चुकी थीं लेकिन इस रोल के लिए मुझे एक फ्रेश फेस की तलाश होने लगी और फिर जाकर मैंने महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को देखा, जिसमें मुझे कुसुम गंगा दिखाई दी.'' 


Urfi Javed Health Update: कई दिनों से बीमार चल रही हैं उर्फी जावेद, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती


जब फैंस से बचने के लिए इस TV एक्ट्रेस को दुकान में होना पड़ा था बंद, क्रेज देख रह गई थीं हैरान