इस एक्ट्रेस को किस्मत ने दिया बार-बार धोखा, चेहरा खराब, फिर तलाक और कैंसर...दर्दभरी है कहानी
Mahima Chaudhry: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रही महिमा चौधरी की लाइफ काफी मुश्किलों से भरी रही है. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में काफी दर्द झेले हैं उनकी कहानी सुनकर रोना आ जाएगा.
![इस एक्ट्रेस को किस्मत ने दिया बार-बार धोखा, चेहरा खराब, फिर तलाक और कैंसर...दर्दभरी है कहानी Mahima Chaudhry Pardes Actress fatal accident Personal Life survives cancer इस एक्ट्रेस को किस्मत ने दिया बार-बार धोखा, चेहरा खराब, फिर तलाक और कैंसर...दर्दभरी है कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/546196d1d7f2b95451bf3b482969b4ca1712049106644209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahima Chaudhry Career: 90 के दशक में महिमा चौधरी बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं. महिमा ने अपने करियर में कुछ ही फिल्में की लेकिन उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया. हालांकि एक्ट्रेस की किस्मत ने उन्हें बार-बार धोखा दिया. महिमा की दर्दभरी कहानी सुन आपकी भी रूह कांप जाएगी.
महिमा की किस्मत ने कईं बार दिया धोखा
बता दें कि महिमा चौधरी ने दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म से वे रातों-रात स्टार बन गई थीं और लगने लगा था कि वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन जाएंगीं.इसके बाद महिमा की कईं और फिल्में आईं जैसे ‘ दिल है तुम्हारा’,’ दाग’, ‘धड़कन’, ‘दिल क्या करे.’ हालांकि जब महिमा अपने करियर के पीक पर थी तभी उनकी किस्मत ने उन्हें धोखा दे दिया और उनका काफी खतरनाक रोड एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में ना केवल महिमा का चेहरा खराब हो गया था बल्कि उन्होंने अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस भी खो दिया था.
View this post on Instagram
सड़क हादसे में महिमा की बदल दी थी पूरी जिंदगी
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने अपने भयानक सड़क दुर्घटना के बारे में खुलासा किया था जिसने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी थी. उन्होंने बताया था कि वह अपनी कार में शूटिंग के लिए बाहर गई थीं, तभी गलत साइड से आए एक दूध के ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी. महिमा ने बताया था, "मुझे लगा कि मैं मर रही हूं, और उस समय, किसी ने भी मुझे अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की. अस्पताल पहुंचने के बहुत बाद में, जब मेरी मां आईं, अजय आए और वे चर्चा करने चले गए. मैं उठी और आईने में अपना चेहरा देखा और मैंने हॉरर देखा. जब उन्होंने मेरी सर्जरी की तो उन्होंने कांच के 67 टुकड़े निकाले थे. " महिमा इस एक्सीडेंट के बहुत समय तक सभी से दूर हो गई थीं. किसी को नहीं पता था कि वो कहां हैं.
महिमा चौधरी ने कैंसर से लड़ी जंग
एक्सीडेंट ने महिमा चौधरी को अंदर तक तोड़ दिया था. वहीं साल 2021-22 के दौरान एक बार फिर किस्मत ने उन्हें धोखा दिया. दरअसल एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में आ गई थी. अनुपम खेर ने एक पोस्ट कर महिमा को कैंसर होने का खुलासा किया था. वहीं बाद में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में खुद को ब्रेस्ट कैंसर होने के बारे में बात की थी और कहा था कि इस बीमारी का इलाज कराना उनके लिए काफी मुश्किल था. हालांकि महिमा चौधरी ने कैंसर को मात दे दी थी. आज वे इस बीमारी से निजात पा चुकी हैं. हालांकि इस बीच एक्ट्रेस के दो बार मिसकैरेज भी हुए थे.
View this post on Instagram
महिमा चौधरी की शादी भी टूटी
महिमा चौधरी का चेहरा खराब हुआ, फिर कैंसर से भी एक्ट्रेस ने जंग लड़ी लेकिन एक्ट्रेस के दुख यहीं खत्म नहीं हुए. उनकी किस्मत में एक बार फिर धोखा दिया और इस बार उनकी शादी ही टूट गई. महिमा ने साल 2006 में बंगाली बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. हालांकि साल 2013 में महिमा का उनके पति से तलाक हो गया था. महिमा चौधरी की एक बेटी है और फिलहाल वे सिंगल मदर के तौर पर अपनी लाडली की परवरिश कर रही हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- ब्लैंकेट ड्रेस पहन उर्फी जावेद दे रही थीं पोज, लगी गर्मी तो एयरपोर्ट पर उतार दी ड्रेस, फोटोज वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)