नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा महिमा चौधरी ने अपने साथ बीती एक पुरानी घटना को याद किया है. उस भीषण दुर्घटना ने महिमा के करियर को चौपट करके रख दिया था. डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' में काम कर रातों-रात स्टारडम का तमगा हासिल कर चुकी महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में अपना कदम जमाया. फिल्म में सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया. उसके बाद उनके साथ एक ऐसी भीषण घटना घटी, जिसने उनको परदे से दूर कर दिया.


महिमा चौधरी ने पुरानी घटना को किया याद


एक इंटरव्यू में महिमा ने खुलासा किया, “यही करीब 1999 का साल था. मैं अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म दिल क्या करे में काम कर रही थी. बेंगलुरु में एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी. कार और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ग्लास टूटकर मेरे चेहरे पर आ लगा. उस वक्त मुझे लगा जैसे मौत के करीब हूं. दुर्घटनास्थल से किसी ने भी अस्पताल पहुंचाने में मेरी मदद नहीं की. बाद में किसी तरह अस्पताल पहुंचने के बाद मेरी मां और अजय मेरे पास आए. मैंने खड़ी होकर अपने चेहरे को आईने में देखा. उस वक्त मुझे काफी डरावना लगा. जब डॉक्टरों ने मेरे चेहरे की सर्जरी की तो उन्होंने शीशे के 67 टुकड़े निकाले.”


फिल्मों से दूर रहने की बताई वजह


सर्जरी के बाद महिमा को ठीक होने में कई साल लग गए. उन्हें सूर्य की किरणों और आईने से दूर घर में ही रहना पड़ा. महिमा ने बताया कि  उस दुर्घटना के बाद फिल्म के मिलने की संभावना कम हो गई थी. हालांकि उस वक्त उनके खाते में कई फिल्में थीं. महिमा का कहना है कि लोग मददगार नहीं थे, इसलिए उन्हें ठीक नहीं लगा कि लोग घटना के बारे में जानें. उनका कहना है कि अगर उन्हें बताती तो लोग कहते कि इसका तो चेहरा खराब हो गया है. उसके बदले किसी और को साइन करना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से रवाना करने पहुंचे सोनू सूद को नहीं मिली प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत


स्टार्स के लुक्स पर बोलीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, कहा- अच्छा दिखने का हमेशा प्रेशर होता है