Mahima Chaudhry: हिंदी सिनेमा जगत की दमदार अदाकारा महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने हाल ही में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी है. ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीतने वाली महिमा चौधरी अपनी आने वाली फिल्म 'द सिग्नेचर' (The Siganture)के सेट पर वापसी कर चुकी हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान महिमा ने हेयर विग का प्रयोग कर शूटिंग शुरु कर दी है. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की ओर से शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो महिमा चौधरी आपको अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगी. 


दि सिग्नेचर के सेट पर लौटीं महिमा चौधरी
गुरुवार को हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साक्षा किया था, जिससे यह पता चला कि 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहना पड़ा था. इस बीच महिमा चौधरी ने अब अनुपम खेर के एक और वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी अपकमिंग फिल्म द सिग्नेचर के सेट पर मौजूद हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विग लगाए महिमा चौधरी अपने हाथ में फिल्म की स्क्रिप्ट पकड़े हुए हैं और उनके साथी कलाकार अनुपम खेर इस वीडियो को शूट करने के साथ कई सवाल पूछते हैं. अनुपम खेर इस वीडियो में महिमा चौधरी ने पूछ रहे हैं कि इस फिल्म का नाम क्या है, तब महिमा चौधरी उनसे कहती हैं. लास्ट सिग्नेचर, फिर अनुपम कहते हैं लास्ट नहीं द सिग्नेचर. इस पर महिमा चौधरी अपनी रजामंदी देती हैं. साथ ही महिमा चौधरी अनुपम खेर को उनकी करियर की 525वीं फिल्म करने के लिए ढ़ेर सारी बधाईं भी देती हैं.






शूटिंग पर लौटकर खुश हैं महिमा
इस पूरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिमा चौधरी के चेहरे पर चमक और खुशी नजर आ रही है. बेशक विग के सहारे महिमा ने अपने पुराने लुक में लौटने की तैयारी की है, लेकिन वह वाकई काफी खूबसूरत हैं. मालूम हो कि अनुपम खेर (Anupam Kher) और महिमा चौधरी की द सिग्नेचर की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए महिमा ने अनुपम से विग लगाकर शूटिंग करने की अनुमति मांगी थी, जिस पर एक्टर ने उन्हें अपना हीरो बताया था. 


Anushka Sharma ने बेटी वामिका से किया खास प्रॉमिस, विराट कोहली के साथ मालदीव से शेयर किया फोटो


777 Charlie: रक्षित शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों ने बताया 'ए मस्टवाच', कहानी ने जीत लिया दिल