भयानक एक्सीडेंट के बाद रुक गया था Mahima Choudhary का करियर, 67 कांच के टुकड़ों ने कर दी थी चेहरे की ऐसी हालत
Mahima Choudhary Accident: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक महिमा चौधरी की एक एक्सीडेंट ने जिंदगी पलट कर रख दी थी. एक समय वो खुद को देखकर भी डर गई थीं.
Mahima Choudhary Accident: महिमा चौधरी ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म परदेस से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. महिमा की खूबसूरती ने पहली ही फिल्म में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना दी थी. महिमा सुभाष घई की खोज कही जाती थीं. अपने जमाने में वो परदेस के बाद दाग द फायर, प्यार कोई खेल नहीं, धड़कन, खिलाड़ी 420 जैसी कई फिल्मों में काम करके टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बन गई थीं, लेकिन एक एक्सीडेंट ने उनका करियर तबाह कर दिया. उस वक्त जब महिमा के पास बेहतरीन फिल्मों के ऑफर थे तभी एक हादसे ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी.
दिल क्या करे की शूटिंग पर जाने के दौरान हुआ हादसा
महिमा उन दिनों फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं. एक रोज सेट पर वो खुद कार चला कर जा रही थीं. इस बीच सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार पर टक्कर मार दी. इस हादसे में महिमा बुरी तरह से घायल हो गईं और लगभग 67 कांच के टुकड़े उनके चेहरे में फंस गए.
चेहरा हो गया था बुरी तरह खराब
इस हादसे के बाद महिमा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस हादसे के बाद उनकी सर्जरी हुई थी. जिसमें 67 कांच के टुकड़े उनके चेहरे से निकाले गए थे. एक्ट्रेस ने बताया था, 'मुझे लगा कि मैं मर रही हूं, कोई मुझे अस्पताल ले जाने वाला नहीं था. अस्पताल पहुंचने के बहुत समय बाद मेरी मम्मी और अजय देवगन वहां पहुंचे.'
अपना चेहरा देखकर डर गई थीं महिमा चौधरी
महिमा ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया था. 'ऑपरेशन के बाद जब मैंने अपना चेहरा आइने में देखा और बुरी तरह से डर गई. मेरी सर्जरी हुई और चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले गए. मेरी फिल्म 'दिल क्या करे' के प्रोड्यूसर अजय और काजोल ने पूरी कोशिश की, कि मेरे इस एक्सीडेंट के बारे में किसी को पता न चल सके, क्योंकि उस समय ये बात मेरा पूरा करियर बर्बाद कर सकती थी. उन्होंने पूरी कोशिश की कि मुझे बेहतरीन इलाज मिले.'
हालांकि, महिमा इस एक्सीडेंट के बहुत समय बाद तक सभी से दूर हो गई थीं. किसी को नहीं पता था कि वो कहां हैं. जिसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनका एक्सीडेंट हो गया था.