Mahira Khan ने पहना स्लीव्लेस ब्लाउज और लाल चूड़ा, इंडियन ब्राइडल लुक देख भड़के फैंस, कहा- 'इस तरह का पाकिस्तानी पहनावा...',
Mahira Khan Trolled For Indian Bridal Look: माहिरा खान ने एक पोस्ट किया है जिसमें वे एक अलग लुक में दिख रही हैं. उन्होंने दोस्तों के साथ भी फोटो शेयर की है. हालांकि वे फोटोज के लिए ट्रोल हो रही हैं.
![Mahira Khan ने पहना स्लीव्लेस ब्लाउज और लाल चूड़ा, इंडियन ब्राइडल लुक देख भड़के फैंस, कहा- 'इस तरह का पाकिस्तानी पहनावा...', Mahira Khan fans get angry on Indian bridal look sleeveless blouse red chuda trolled for consuming Alcohol and Cigarette Mahira Khan ने पहना स्लीव्लेस ब्लाउज और लाल चूड़ा, इंडियन ब्राइडल लुक देख भड़के फैंस, कहा- 'इस तरह का पाकिस्तानी पहनावा...',](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/08/656771e366426dc191321bc1fc331f7f1696768493031646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahira Khan Trolled For Indian Bridal Look: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर सलीम करीम से निकाह कर लिया है. एक्ट्रेस ने 1 अक्टूबर को एक शानदार फंक्शन का आयोजन करते हुए सलीम के साथ निकाह किया था जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं अब शादी के बाद माहिरा शादी से पहले की रस्मों और पार्टीज की तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं.
हाल ही में माहिरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें वे एक अलग लुक में दिख रही हैं. माहिरा ने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए भी फोटो पोस्ट की है. इनमें वे एक स्लीवलेस रेड एंड व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहना है और इसके साथ वे रेड कलर की ढेर सारी चूड़िया पहने नजर आ रही हैं. माहिरा ने अपने इस लुक को गोल्डन ईयररिंग्स और पोनीटेल के साथ कंपलीट किया है.
View this post on Instagram
लुक को लेकर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
माहिरा के इस लुक को देखकर जहां कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये लुक रास नहीं आया है. एक शख्स ने कमेंट किया- अगर फुल टॉप होता तो बहुत खूबसूरत पोशाक होती. इस तरह का पाकिस्तानी पहनावा होना थोड़ा निराश करने वाला है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- हिंदू या क्या? और फर्श पर पड़ा है लिबास लेकिन जिस्म पे नहीं, क्या फायदा माहिरा जी. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- लानत है तुम जैसे मुसलमान पर जिसे यह नहीं पता कि कैसा लिबास पहनना है.
शराब-सिगरेट देख भड़के फैंस
इसी पोस्ट में माहिरा ने अपने पति सलीम करीम के साथ भी एक फोटो शेयर की है. जिसमें सलीम माहिरा को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं और माहिरा कैमरे की तरफ देख रही हैं. वहीं एक और फोटो में माहिरा अपने दोस्तों के साथ दिख रही हैं जिसमें किसी के हाथ में गिलास को किसी के हाथ में सिगरेट दिख रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर भी एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि मुस्लिम धर्म में शराब और सिगरेट पीना हराम (पाप) माना जाता है और यही वजह है कि माहिरा खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
ये भी पढ़ें: 'अपना लग्जरी कलेक्शन मुझे देखने नहीं देता', बर्थडे पर फोटो शेयर कर Gauri Khan ने बेटे आर्यन को लेकर किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)