Mahira Khan Short Film Mashaadi: माहिरा खान (Mahira Khan) ने कुछ साल पहले मैशन नाम से अपना क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया था. दुनियाभर में ये ब्रांड काफी पसंद किया जा रहा है. उनके इस बिजनेस वेंचर के तहत एक शॉर्ट फिल्म तैयार की गई है जिसका नाम 'मशादी' (Mashaadi) है. इस शॉर्ट फिल्म में घरेलू हिंसा और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया गया है. इस सीरीज में खुद माहिरा खान नजर आ रही हैं. शॉर्ट फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें आपको एक खास संदेश भी आखिरी में मिलेगा. 


महिला सशक्तिकरण पर माहिरा खान की शॉर्ट फिल्म


'मशादी' में माहिरा खान एक्टर सिकंदर रिज़वी के साथ नजर आ रही हैं. दोनों का अभिनय भी काफी शानदार है. इसे शहरयार मुनव्वर ने डायरेक्ट किया है. शॉर्ट फिल्म में देखने को मिल रहा है कि सगाई के बाद कैसे किसी बात पर अनबन के बाद माहिरा खान को उनके मंगेतर तमाचा मार देते हैं. इस तमाचे का जवाब माहिरा ने शादी को तोड़ते हुए दिया. घर पर बारात खड़ी है और माहिरा असमंजस में हैं कि वो कैसे अपने आत्मसम्मान के खिलाफ जाकर एक ऐसे सख्स से शादी करें जो उनका सम्मान ही नहीं करता. आखिरी में इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे उनके पिता माहिरा के साथ खड़े होते हैं और उनसे कहते हैं कि वो अपना फैसला लेने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं. 




खूब देखा जा रहा है वीडियो


बता दें दुनियाभर में आज भी घरेलू हिंसा के लाखों मामले आते हैं. कुछ मामले को परिवार वाले दबा देते हैं तो कुछ में समाज के डर से महिला ही शांत हो जाती है, लेकिन ऐसे भी मामले हैं जिसमें परिवार वालों के साथ और महिला के अपने हौंसले के चलते हक के फैसले लिए जाते हैं जैसा कि 'मशादी' में देखने को मिल रहा है. भारत में भी ऐसी तमाम फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को उठाया गया है. तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' आपको याद ही होगी. वो भी इसी तरह के मुद्दे पर आधारित थी. 




'मैशन' के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'यहां साहस है, यहां गाली देना है, यहां मदद लेना है और इससे शर्मिंदा नहीं होना है और इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि जब कोई मदद के लिए पहुंचता है तो वहां मौजूद होता है.'



वर्कफ्रंट की बात करें तो माहिरा खान (Mahira Khan) ने हाल ही में कायदे आजम जिंदाबाद में अभिनय किया. नबील कुरैशी द्वारा निर्देशित, ये फिल्म पहले 2021 में रिलीज़ होने वाली थी. हालांकि, कोविड -19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हो गई. 


ये भी पढ़ें:


Actress Childhood Photo: इस अभिनेत्री ने शेयर की अपनी बचपन की तस्वीर, शुरू से ही है कैमरे के सामने एक से एक पोज देने का हुनर


Ek Veer Ki Ardaas Veera की नन्ही वीरा का हो चुका है जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, फोटो देख यकीन करना होगा मुश्किल