आलिया भट्ट से लिंकअप की खबरों से पहले रणबीर कपूर का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ जोड़ा जा रहा था. दोनों की कुछ निजी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायलर हुईं थी. लेकिन अब इतने वक्त बाद एक बार फिर इन दोनों का ये कथित रिश्ता सुर्खियों में आ गया है.

दरअसल, माहिरा खान ने अपने एक साथी को उसके एक कार्यक्रम के लिए ट्वीट के जरिए शुभकमानएं दी. इस दौरान एक ट्विटर हैंडल ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की और लिखा, लगता है कि रणवीर के साथ तस्वीरें लीक होने के बाद से माहिरा को कोई खास काम नहीं मिल रहा है. इस पर माहिरा खान ने ट्रोल की गलती को सुधारते हुए लिखा, रणबीर. ट्रोल ने माहिरा को ट्रोल करते वक्त रणबीर कपूर की जगह रणवीर लिख दिया था. इसी गलती को माहिरा ने सुधार दिया.



माहिरा खान के इस जवाब को उनके फैंस ने खूब पसंद किया और लगातार इस कमेंट पर रिएक्ट करते रहे. आप भी नीचे देखें कुछ खास रिएक्शन...










आपको बता दें कि माहिरा खान और रणबीर की तस्वीरें साल 2017 में सितंबर में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी. इन वारयल तस्वीरों में रणबीर और माहिरा दोनों ही सिगरेट पीते नजर आ रहे थे. ये तस्वीर न्यूयॉर्क की थी और इसी के बाद से दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में आईं थी.

'ब्रह्मास्त्र' के सेट से सामने आईं रनबीर कपूर और आलिया भट्ट की ऐसी तस्वीरें




इन वायरल तस्वीरों पर उस दौरान रणबीर कपूर का रिएक्शन भी आया था. उन्होंने कहा था कि वो माहिरा को निजी तौर पर जानते हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं. लेकिन इस प्रकार तस्वीरों के जरिए उनको जज किया जान गलत है. साथ ही ये बराबरी नहीं है उन्हें सिर्फ इस लिए जज किया जा रहा है क्योंकि वो महिला हैं.

BUZZ: दीपिका के बाद रणबीर करेंगे शादी, अगले साल आलिया के साथ ले सकते हैं सात फेरे