Shah Rukh Khan के साथ 'जालिमा' की शूटिंग के दौरान डरी हुई थीं Mahira Khan? एक्ट्रेस ने खुद सुनाया पूरा किस्सा
Mahira Khan On Raees: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बताया कि वह फिल्म रईस के गाने जालिमा की शूटिंग के दौरान बहुत डरी हुई थीं. इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया है.
![Shah Rukh Khan के साथ 'जालिमा' की शूटिंग के दौरान डरी हुई थीं Mahira Khan? एक्ट्रेस ने खुद सुनाया पूरा किस्सा Mahira Khan reveals she was scared shooting for Zaalima song in Shah Rukh Khan Raees know here Shah Rukh Khan के साथ 'जालिमा' की शूटिंग के दौरान डरी हुई थीं Mahira Khan? एक्ट्रेस ने खुद सुनाया पूरा किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/24a17d14eac383c576d69899e824c17d1682160893421612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahira Khan On Raees: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. 'पठान' (Pathaan) के बाद वह इस फिल्म में एक्शन करते हुए दिखेंगे. साल 2017 में शाहरुख ने फिल्म रईस (Raees) में काम किया था, जिसमें उनके अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) नजर आई थीं. स्टोरी से लेकर फिल्म के गाने काफी चर्चा में रहे, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि जालिमा गाने की शूटिंग के दौरान माहिरा काफी डरी हुई थीं.
'जालिमा' की शूटिंग के दौरान डरी हुई थीं माहिरा खान
माहिरा खान ने पॉडकास्ट शो All About Movies With Anupama Chopra के एक एपिसोड में खुलासा किया कि वह जालिमा सॉन्ग में शाहरुख खान के साथ किसिंग सीन नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने कहा, 'जब हम जालिमा के लिए शूटिंग कर रहे थे, तो सभी मेरा मजाक उड़ाया करते थे क्योंकि मैं डरी हुई थी कि कुछ ज्यादा ना हो जाए. मैं कहा कि आप मुझे यहां किस नहीं कर सकते है. आप ऐसा नहीं कर सकते'.
माहिरा खान को चिढ़ाते रहते थे शाहरुख खान
माहिरा खान ने ये भी बताया कि शाहरुख खान उन्हें फिल्म सेट पर चिढ़ाया करते थे. वह कहते थे कि क्या हो गया? ओह पता है कि अगला सीन कौन सा है? माहिरा खान के रिस्ट्रिक्शन के बाद मेकर्स कंफ्यूज हो गए कि जालिमा सॉन्ग में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस क्या हुक स्टेप होना चाहिए? इसके बाद उन्होंने गाने में नोज टू नोज किसिंग सीन्स डालने का फैसला किया.
शाहरुख खान की फिल्म रईस का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया ने किया था, जिसमें एक्टर ने एक शराब तस्कर की भूमिका निभाई थी. मूवी में शाहरुख और माहिरा के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
इस वजह से इंडिया में बैन हुए पाकिस्तानी एक्टर्स
मालूम हो कि माहिरा खान (Mahira Khan) का बॉलीवुड में करियर लंबा नहीं चल पाया क्योंकि साल 2016 में उरी अटैक के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी सितारों को बैन कर दिया गया था. तब से लेकर आज तक बॉलीवुड फिल्मों में किसी भी पाकिस्तानी एक्टर या एक्ट्रेस को कास्ट नहीं गया है.
यह भी पढ़ें-Eid 2023: शाहरुख खान ने फैंस को दी ईद की बधाई, मन्नत के बाहर आकर स्टाइल में किया विश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)