शाहरुख की ‘ज़ीरो’ का नया टीज़र देख माहिरा खान बोलीं, वह बेस्ट हैं
माहिरा खान फिल्म रईस में शाहरुख के साथ नज़र आ चुकी है. इस फिल्म के लिए उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. ‘रईस’ माहिरा की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म भी थी.
मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जीरो का नया टीज़र ईद के मौके पर रिलीज़ किया गया. ईद के मौके पर खास तौर से रिलीज़ किए गए इस टीज़र में शाहरुख खान और सलमान खान की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. खास बात ये है कि शाहरुख की फिल्म का ये टीज़र पाकिस्तानी अदाकार माहिरा खान को भी पसंद आया है.
माहिरा खान से ट्विटर पर एक चैट सेशन के दौरान उनके एक फैन ने सवाल किया, “आपने ‘जीरो’ का टीज़र देखा, क्या आपको पसंद आया.” ट्विटर यूज़र के इस सवाल पर माहिरा ने कहा, “हां, वो सबसे अच्छे हैं.”
आपको बता दें कि माहिरा खान फिल्म रईस में शाहरुख के साथ नज़र आ चुकी है. इस फिल्म के लिए उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. ‘रईस’ माहिरा की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म भी थी.
गौरतलब है कि आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग जारी है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक छोटे कद के लड़के का किरदार निभाया है. फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी किंग खान के साथ नज़र आएंगी. ये क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
यहां देखें टीज़र...