Pakistan Floods Update: पाकिस्तान इन दिनों बाढ़ की मार झेल रहा है. भयानक बाढ़ से पड़ोसी मुल्क (Pakistan Floods) का जन जीवन काफी प्रभावित हो गया है. अपने देश पर आई इस आपदा को देखकर पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे सोशल मीडिया पर मदद की गुहार कर रहे हैं. साथ ही बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए दुआ भी कर रहे हैं. लेकिन इन पाकिस्तानी कलाकारों को इस काम के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है.
बाढ़ से 1000 से ज्यादा की गई जान
दरअसल पाकिस्तान में तेज बारिश और बाढ़ (Pakistan Floods) की वजह से हर रोज हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इसकी वजह से पड़ोसी मुल्क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. कराची से लेकर लाहौर तक पाकिस्तान जलमग्न हो गया है. कुछ खबरें ये भी दावा कर रही हैं अब तक इस भयानक बाढ़ में 1000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं. इस बीच पाकिस्तान की सुपरस्टार माहिरा खान (Mahira Khan) और एक्टर हुमांयू सईद (Humayun Saeed) ने बाढ़ के हालात देखते हुए ट्वीट किया है.
माहिरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि इस समय बड़ा हो या छोटा कोई कुछ भी कर सकता है. साथ ही माहिरा ने पाकिस्तान की एक फाउंडेशन के ट्वीट को रीट्वीट भी किया है. दूसरी ओर एक्टर हुमांयू सईद ने ट्वीट कर लिखा है कि पूरे पाकिस्तान में तेज बारिश और बाढ़ के कारण हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. मैं सरकार से ये अपील करता हूं कि जल्दी इस मसले पर कार्रवाई की जाए और हमारे देश के सभी भाई-बहन बाढ़ पीड़ितों को राहत के लिए काम करें. हम सभी को मिलकर हर संभव तरीके से इनकी मदद करनी चाहिए.
ट्रोलर्स के निशाने पर आए ये पाकिस्तानी कलाकार
बाढ़ पीड़ितों के मदद मांगने को लेकर माहिरा खान (Mahira Khan) और हुमांयू सईद (Humayun Saeed) को अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इसके तहत एक यूजर ने लिखा है कि ट्वीट किसके लिए कर रहे हो. शोबिज लोग कब ध्यान देंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आपने जो फिल्मों से कमाया है कि उससे क्यों नहीं करते मदद. इसके अलावा एक अन्य यूजर का मानना है कि सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ें-