Video: रनबीर कपूर के दादा के गाने पर माहिरा खान का डांस हुआ वायरल
माहिरा मे अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
![Video: रनबीर कपूर के दादा के गाने पर माहिरा खान का डांस हुआ वायरल mahira khan viral dance video on ranbir kapoor grandfather raj kapoor song Video: रनबीर कपूर के दादा के गाने पर माहिरा खान का डांस हुआ वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/17083003/mahira-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एक्ट्रेस माहिरा खान एक बार फिर से अपने वीडियो को लेकर स्पॉटलाइट में आ गईं हैं. सोशल मीडिया पर माहिरा मे अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में माहिरा रनबीर कपूर के दादा राज कपूर और नर्गिस के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
इस क्यूट वीडियो में नर्गिस काफी प्यारे एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं. गाने की बात करें तो ये राज कपूर और नर्गिस पर फिल्माया 'जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो' है. माहिरा के इस वीडियो को फैंस बेहिसाब लाइक कर रहे हैं साथ ही कमेंट बॉक्स में माहिरा की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. माहिरा के इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं.
आपको बता दें कि रनबीर और माहिर उन दिनों काफी चर्चाओं में आ गए थे जब न्यू यॉर्क से उनकी कुठ तस्वीरें वायरल हो गई थी. तस्वीरों में दोनों स्मोकिंग करते नजर आ रहे थे. जहां माहिरा को सोशल मीडिया यूजर्स ने स्मोकिंग और उनके ड्रेस के लिए ट्रोल किया था वही रनबीर और उनके रिलेशन को लेकर भी फिल्मी गलिया काफी गर्मा गया था.
हालांकि बाद में रनबीर ने इस मामले में माहिर का सपोर्ट किया था. इसके साथ ही अब बताया जाता है कि उस वाकया के बाद भी रनबीर और माहिरा काफी अच्छे दोस्त हैं. साथ ही दोनों फोन पर एक दूसरे से कॉन्टेक्ट भी करते रहते हैं. फिल्मों की बात करें तो माहिरा को शाहरुख खान के सआथ फिल्म 'रईस' में काफी पसंद किया गया था. इसके साथ ही फैंस को रनबीर और माहिरा की भी फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है जिससे दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री भी सब देख सकें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)