![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
बैकलेस ड्रेस, हाथ में सिगरेट...जब Mahira Khan की रणबीर संग फोटो हुईं वायरल तो इतना बुरा हो गया था हाल, बोलीं- 'मैं रोज रोती थी'
Mahira Khan Viral Photo with Ranbir Kapoor: माहिरा खान की सालों पहले रणबीर कपूर संग एक फोटो वायरल हुई थी. इस फोटो में वो बैकलेस ड्रेस पहने सिगरेट हाथ में लिए दिखी थीं.
![बैकलेस ड्रेस, हाथ में सिगरेट...जब Mahira Khan की रणबीर संग फोटो हुईं वायरल तो इतना बुरा हो गया था हाल, बोलीं- 'मैं रोज रोती थी' Mahira Khan viral photo with Ranbir Kapoor cigarettes in hand actress thought her career is over was crying daily बैकलेस ड्रेस, हाथ में सिगरेट...जब Mahira Khan की रणबीर संग फोटो हुईं वायरल तो इतना बुरा हो गया था हाल, बोलीं- 'मैं रोज रोती थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/17/78f86bde312a4d75ab0ee50b65c1c13f1734424694904587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahira Khan Viral Photo with Ranbir Kapoor: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की सालों पहले रणबीर कपूर के साथ कुछ फोटोज वायरल हुई थीं. इन फोटोज में माहिरा को व्हाइट बैकलेस ड्रेस पहले साथ में सिगरेट लिए देखा गया था. इन फोटोज के वायरल होने के बाद माहिरा को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. माहिरा पर इसका बहुत असर पड़ा था. माहिरा डिप्रेशन फेज में चली गई थीं. अब उन्होंने इस पर बात की है.
BBC Asian Network से बातचीत में माहिरा ने अपने मुश्किल दौर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'ये बहुत क्रैजी जर्नी रही है. मेरी ऑडियंस ने मेरे साथ इस जर्नी को जिया है. तलाक और बच्चे के साथ अकेले ही मेंने इस जर्नी को देखा है. और वो फोटोज सामने आ गए और मुझे बैन कर दिया गया. ये बिल्कुल पागल कर देने वाला था. वो बहुत मुश्किल समय था. उसमें ऐसे मोमेंट्स भी थे जो मुश्किल थे लेकिन मैंने उन्हें किसी के साथ शेयर करने के बारे में नहीं सोचा.'
रोज रोती थीं माहिरा खान
आगे माहिरा ने कहा, 'जब वो फोटो वायरल हुए तो उस वक्त मैं सोचने लगी थीं कि क्या मेरा करियर खत्म हो गया है? 'लिटिल लिटिल व्हाइट ड्रेस' एक आर्टिकल भी आया था. उसमें लिखा था कि एक एक्ट्रेस ने वो सक्सेस पाई है जो पाकिस्तान में किसी और ने नहीं पाई है. सब खत्म हो गया है. अब उसके साथ क्या होगा? ये सब पढ़कर मैं खुद से कह रही थी क्या तुम पागल हो? वो फेज बहुत मुश्किल था. मैं बिस्तर से ही नहीं निकलती थी और डेली रोती थी. इसने मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित किया. पर्सनल साइड पर बहुत कुछ हुआ था.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)