Maidaan Advance Booking: 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ऐसा है हाल
Maidaan Movie Advance Booking: अजय देवगन की मैदान सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
![Maidaan Advance Booking: 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ऐसा है हाल Maidaan Advance Booking Report Day 1 Ajay Devgn Film clash with akshay kumar bade miyan chote miyan Maidaan Advance Booking: 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ऐसा है हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/ff157385c38cdb520b5a8c3ccbad5ea21712563312602355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maidaan Advance Booking Day 1: इस साल की ईद फैंस के लिए शानदार होने वाली है. ईद पर इस बार फैंस के लिए डबल धमाल होने वाला है. सिनेमाघरों पर एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. एक अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां है तो दूसरी अजय देवगन की मैदान है. दोनो ही फिल्मों को लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर दोनो ही फिल्में एक दूसरे को टक्कर देने वाली हैं. मैदान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो ये शानदार कमाई करने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
अजय देवगन की मैदान को इसमे एक्टर के साथ गजराज राव, प्रियामणि लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म मैं अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे. इस स्पोर्ट्स ड्रामा का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
View this post on Instagram
पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
अजय देवगन की मैदान के लिमिटेड ही शोज हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मैदान की एडवांस बुकिंग की कमाई मैं इजाफा हो रहा है. फिल्म के अब तक 9942 टिकट्स बिक चुके हैं. जिसमे से 9813 टिकट्स 2D स्क्रीन के हैं और 129 टिकट्स imax 2D सिनेमा के हैं. इसके मुताबिक फिल्म अब तक 22 लाख से ज्यादा का कलेक्शन पहले दिन के लिए कर चुकी है. ये कमाई अभी और बढ़ने वाली है.
बड़े मियां छोटे मियां से होगी टक्कर
अजय देवगन की मैदान के साथ ईद पर अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी बड़े मियां छोटे मियां भी रिलीज होने वाली है. इस बड़ी स्टारकास्ट की फिल्म में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी के साथ अलाया एफ भी नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म की अब तक 12000 टिकट्स बिक चुके हैं. फिल्म अब तक 60 लाख का बिजनेस कर चुकी है. ये नंबर रिलीज डेट तक काफी बढ़ने वाले हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)