Karan Johar On Maidaan: अजय देवगन की साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अजय की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. वहीं अब करण जौहर भी  अजय की मैदान के फैन हो गए हैं. करण ने फिल्म की न केवल जमकर तारीफ की बल्कि इसे अजय देवगन के करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस भी बताया.


करण जौहर ने की ‘मैदान’ और अजय देवगन की तारीफ
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक पोस्ट शेयर कर अजय और ‘मैदान’ की खूब तारीफ की है. करण ने लिखा, “मैदान के बारे में सबसे इनक्रेडिबल बातें सुनी हैं!! मैं उस चीज़ को देखने के लिए भी इंतज़ार नहीं कर सकता जिसे यूनिवर्सली अजय देवगन  के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जा रहा है!.” बता दें कि ‘मैदान’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज हुई है.




‘मैदान’ सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है
बता दें, ‘मैदान’ देश के बेहद पॉपुलर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है.उनके नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेल जीते थे. भारतीय फुटबॉल टीम में चुन्नी गोस्वामी, पीके बनर्जी, बलराम, फ्रेंको और अरुण घोष जैसे खिलाड़ी थे. अजय ने फिल्म में इस गुमनाम नायक की कहानी बताने के लिए सैयद अब्दुल रहीम का लीड रोल निभाया है. सैयद भारतीय फुटबॉल को ना केवल नई ऊंचाइयों पर ले गए थे बल्कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश को गौरव कराया था.


‘मैदान’ को लेकर बोनी कपूर ने क्या कहा था? 
वहीं फिल्म के मेकर बोनी कपूर ने कहा, “मुझे हैरानी हुई कि बहुत से लोग सैयद अब्दुल रहीम जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के बारे में नहीं जानते हैं. वह एक गुमनाम नायक हैं जिनकी उपलब्धियों को सलाम किया जाना चाहिए. उनकी टीम में चुन्नी गोस्वामी, पीके बनर्जी, बलराम, फ्रैंको और अरुण घोष जैसे हीरो थे. सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाने के लिए अजय देवगन जैसे किसी एक्टर की जरूरत थी. उनके साथ, मैं बस यही उम्मीद कर सकता हूं कि हमारी फिल्म युवाओं को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करेगी और भारत जल्द ही विश्व कप घर लाएगा.''



‘मैदान’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी
‘मैदान’ को बेशक क्रिटिक्स और तमाम सेलेब्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है लेकिन ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच नहीं पा रही है. ‘मैदान’ ईद पर सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म है. रिलीज के दो दिनों में ही ‘मैदान’ की हालत खराब हो चुकी है. फिल्म की कमाई की बात करें तो  ‘मैदान’ने रिलीज के पहले दिन प्रेड प्रीव्यू कलेक्शन को मिलाकर 7.10 करोड़ की कमाई की थी. वहीं  सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिकदूसरे दिन फिल्म ने  महज 2.75 करोड़ की कमाई की है. और इसका  दो दिनों का कुल कलेक्शन 9.85 करोड़ रुपये हो गया है. यानी ‘मैदान’ दो दिनों में 10 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. 


यह भी पढ़ें: BMCM Box Office Collection Day 2: कमाई में फुस्स हुई अक्षय-टाइगर की फिल्म, जाने दो दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन