Maidaan Box Office Collection Day 1: 'मैदान' की धीमी हुई शुरुआत, जानें- पहले दिन कितनी कमाई करेगी अजय देवगन की फिल्म?
Maidaan Box Office Collection: अजय देवगन की 'मैदान' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. चलिए जानते हैं 'मैदान' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कैसी है?
Maidaan Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' आखिरकार आज स्क्रीन पर आ गई है. यह फिल्म 1950 और 60 के दशक की शुरुआत में सैयद अब्दुल रहीम की कोचिंग के दौरान भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग की कहानी बताती है।. अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय ने कोच की भूमिका निभाई है. फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष ने भी अहम रोल प्ले किया है.
'मैदान' ने पहले दिन कितनी की कमाई?
'मैदान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां से क्लैश हुआ है. वहीं अब फिल्म की कमाई का अर्ली एस्टिमेट भी आ गया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाम 7 बजे तक 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का पेड प्रीमियर 10 तारीख को किया गया था, जिसमें फिल्म ने 2.6 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह से मैदान की रात 10.30 तक अब तक की कुल कमाई 7.10 करोड़ हो चुकी है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं. फाइनल आंकड़े कल सुबह तक आएंगे
'मैदान' ने एडवांस बुकिंग में कितनी की कमाई?
मैदान के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ट्रेलर में अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस देख फैंस पहले से ही काफी इम्प्रेस हैं. वहीं फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है. तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मैदान' के फर्स्ट डे के लिए 47 हजार 550 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है और इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले 1.11 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
कानूनी मुश्किल में फंसी 'मैदान'
'मैदान' कानूनी मुश्किल में भी फंस गई है. दरअसल न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के एक स्क्रिप्टराइटर अनिल कुमार ने मेकर्स पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है. स्क्रिप्ट राइटर का दावा है कि बोनी कपूर और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस फिल्म भारत के पूर्व फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर उनकी स्क्रिप्ट से चुराई गई है. ऐसे में मैसूर कोर्ट ने स्किप्टराइटर के साहित्यर चोरी के दावे के आधार पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
फिल्म के मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी
वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने प्रोडक्शन हाउस बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उन्हें इसे लेकर कोई नोटिस नहीं दिया गया था इसलिए वो अब आदेश के खिलाफ अपील करेंगे.