Maidaan Box Office Collection Day 2: ‘मैदान’ की बॉक्स ऑफिस पर हवा टाइट, दूसरे दिन कितना कर पाएगी कलेक्शन?
Maidaan Box Office Collection: अजय देवगन की ‘मैदान’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक रही है. चलिए जानते हैं फिल्म दूसरे दिन कितना कलेक्शन कर सकती है.
Maidaan Box Office Collection Day 2 Prediction: अजय देवगन की इस साल रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तबाही मचाई और इस फिल्म ने जमकर कलेक्शन भी किया. वहीं अब अजय स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ के साथ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचे. अजय की साल की इस दूसरी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से कड़ी टक्कर मिली है. हालांकि ‘मैदान’ की शुरुआत भी ठीक ठाक हुई है. चलिए यहां जानते हैं अजय की ये फिल्म रिलीज के दूसरे दिन कितना कलेक्शन कर सकती है?
‘मैदान’ दूसरे दिन कितनी करेगी कमाई?
‘मैदान’ देश के बेहद फेमस फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. अजय देवगन ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी और अजय की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. हालांकि फिल्म ने बुधवार को पेड प्रीव्यू और गुरुवार को थिएट्रिकल रिलीज के बाद कुल मिलाकर सिर्फ 7.10 करोड़ की कमाई की. ये फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ-स्टारर बड़े मियां छोटे मियां की पहले दिन की कमाई (15.50 करोड़) को मात देने में असफल रही.
वहीं फिल्म के दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में 26 हजार 795 टिकटों की प्री सेल हुई है जिसके बाद ‘मैदान’ ने एडवांस बुकिंग में 56.1 लाख का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अब ‘मैदान’ की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के दूसरे दिन रात साढ़े दस बजे तक 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘मैदान’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 9.85 करोड़ रुपये हो गई है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं फाइनल डाटा आने पर आंकड़ों में बदलाव हो सकता है.
मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है
अमित शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है. वे राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले गए थे. फिल्म में अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम का लीड किरदार निभाया है. ‘मैदान’ में प्रियामणि और गजराज राव ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है. ये फिल्म 11 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
अजय ने 'मैदान' को बताया था उनकी अब तक की बेस्ट फिल्म
वहीं अजय देवगन ने मैदान में काम करने के बारे में वेरायटी से बात की थी और कहा था, "मैदान' मेरी अब तक की गई बेस्ट फिल्मों में से एक है. जिस तरह से इमोशनंस और ड्रामा को इसकी एक्सेप्शनल स्टोरी टेलिंग, ग्रेट कैरेक्टर्स और जिस तरह से इसे शूट किया गया है, कैप्चर किया गया है, वह मेरे लिए एकदम परफेक्ट है."