Maidaan Box Office Collection Day 7: 'शैतान' जैसा कमाल नहीं दिखा पाई ‘मैदान’, फिल्म के लिए आधी लागत निकाल पाना भी मुश्किल, जानें- कलेक्शन
Maidaan Box Office Collection: अजय देवगन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘मैदान’ बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी संघर्ष कर रही है. ये फिल्म रिलीज के 7 दिनों में 30 करोड़ भी नहीं कमा पाई है.
Maidaan Box Office Collection Day 7: अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ से काफी उम्मीद की जा रही थी. फिल्म का दमदार ट्रेलर देखने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म भी अजय की पिछली हिट फिल्म शैतान की तरह ही सिनेमाघरों में धमाल मचा देगी और बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लेगी. हालांकि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही धीमी शुरुआत की और फिर ये कमाई के मामले में काफी पिछड़ गई. चलिए यहां जानते हैं ‘मैदान’ ने रिलीज के 7वें दिन रामनवमी के मौके पर कितना कलेक्शन किया है?
‘मैदान’ ने रिलीज के सातवें दिन कितनी की कमाई?
‘मैदान’ का रिलीज से पहले काफी बज था. हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म को दर्शकों से काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की ओपनिंग ही काफी निराशाजनक रही और फिर ये इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई. आलम ये है कि ‘मैदान’ को चंद करोड़ कमाने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. वहीं अब अजय देवगन की फिल्म के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी पहले बुधवार को 2.00 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘मैदान’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 27.10 करोड़ रुपए हो गई है.
‘मैदान’ की डे वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- ‘मैदान’ का पहले दिन पेड प्रीव्यू मिलाकर कलेक्शन-7.10 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन की कमाई- 2.75 करोड़ रुपए
- तीसरे दिन का कलेक्शन- 5.75 करोड़ रुपए
- चौथे दिन का कारोबार- 6.4 करोड़ रुपए
- पांचवें दिन की कमाई- 1.5 करोड़ रुपए
- छठे दिन का कलेक्शन-1.6 करोड़ रुपए
- सातवें दिन की कमाई- 1.66 करोड़ रुपए
- कुल कलेक्शन – 26.76 करोड़ रुपए
‘मैदान’ के लिए आधी लागत निकालना भी मुश्किल
‘मैदान’ का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं फिल्म रिलीज के सात दिन बाद भी 30 करोड़ का आंकड़ा तक नहीं छू पाई है. फिल्म की कमाई की रफ्तार इतनी धीमी है कि इसका आधी लागत निकाल पाना भी काफी मुश्किल लग रहा है.
‘मैदान’ सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है
‘मैदान’ का निर्देशन अमित रविंदर शर्मा ने किया है. ये फिल्म देश के बेहद फेमस कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. उन्होंने फुटबाल के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था और देश का अंतरराष्ट्री स्तर पर मान बढ़ाने में अहम रोल अदा किया था. फिल्म में अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम का लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. वहीं फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस कभी बनना चाहती थीं क्रिमिनल लॉयर, इस वजह से फिल्मों में बनाया करियर