Maidaan Box Office day 6: 6 दिनों में ही खत्म हुआ अजय देवगन की मैदान का खेल, धड़ाम से गिरी फिल्म की कमाई
Maidaan Box Office day 6: 'मैदान' को न तो ईद की छुट्टी का फायदा मिला और ना ही माउथ पब्लिसिटी का. फिल्म की कमाई घटती ही जा रही है. ऐसे में जानते हैं इसके 6वें दिन का कलेक्शन.
![Maidaan Box Office day 6: 6 दिनों में ही खत्म हुआ अजय देवगन की मैदान का खेल, धड़ाम से गिरी फिल्म की कमाई Maidaan Box Office day 6 ajay devgn starrer film sixth day collection net in india Maidaan Box Office day 6: 6 दिनों में ही खत्म हुआ अजय देवगन की मैदान का खेल, धड़ाम से गिरी फिल्म की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/ec394dac699782cc85153a21e116fd811713271446145851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maidaan Box Office day 6: पिछले कुछ सालों में ऐसा कम ही देखने को मिला है कि अजय देवगन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो. इसी साल रिलीज हुई सुपरस्टार की शैतान हिट साबित हुई. फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला. लेकिन अजय की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है. अच्छे रिव्यूज के बाद भी फिल्म यह मूवी थिएटर्स में दर्शकों को खींचने में असफल रही. ऐसे में आइए जानते हैं इसके 6वें दिन का कलेक्शन...
6 दिनों में ही खत्म हुआ अजय देवगन की मैदान का खेल
फिल्म की शुरुआती तो धीमी थी लेकिन धीरे धीरे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोतरी होने लगी. ऐसा लग रहा था कि मैदान को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला रहा है. लेकिन मंडे आते-आते तक फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. इसी बीच छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ें सामने आ गए हैं...
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के छठे दिन 6 बजे शाम तक महज 75 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘मैदान’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 24.25 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. सुबह तक इनमें इजाफा देखा जा सकता है.
फिल्म के कलेक्शन को देखकर ऐसा लग रहा कि बजट निकालने के लिए भी इसे काफी संघर्ष करना पड़ेगा. बता दें कि अजय की 'मैदान' 100 करोड़ की लागात में बनी है. बोनी कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है. अगर इसी हिसाब से मैदान की कमाई रही, तो जल्द ही फिल्म के शोज बंद कर दिए गए जाएंगे. मालूम हो कि 'मैदान' के साथ अक्षय कुमार की मास एंटरटेनर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी 11 अप्रैल को रिलीज हुई है. ये दोनों ही फिल्में फैंस की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई है.
ऐसा है मैदान का हाल
अजय देवगन की पिछली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालें तो 'मैदान' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन बाकियों के मुकाबले काफी कम रहा है...
दृश्यम 2: 65.14
शैतान: 55.13
भोला: 40:40
थैंक गॉड: 28:78
मैदान: 22:22
बता दें कि फिल्म में अजय ने एक महान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके काम को तो खूब सराहा जा रहा है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी बेहतरीन एक्टिंग का जादू नहीं चल पाया. अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'मैदान' को आईएमडीबी पर 8.9 रेटिंग मिली है.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)