Maidaan Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर फूलने लगा 'मैदान' का दम, बजट की आधी भी नहीं हुई कमाई
Maidaan Box Office Day 8: अजय देवगन की मैदान बॉक्स ऑफिस पर फेल होती हुई नजर आ रही है. ईद के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म की एक हफ्ते के अंदर ही अपना दम तोड़ती हुई नजर आ रही है.
Maidaan Box Office Day 8: अजय देवगन की मच अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान को लेकर काफी उम्मीदें थी. जिस तरह से मेकर्स ने इसे लेकर बज क्रिएट किया था, ऐसा लग रहा था ये फिल्म एक नया इतिहास रचने वाली है. लेकिन ओपनिंग डे से ही फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. अजय की ये फिल्म एक महान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी बयां करती है. उम्मीद थी कि फैंस इस कहानी को खूब प्यार देंगे, लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर फूलने लगा 'मैदान' का दम
वैसे तो फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से शानदार रिव्यूज मिले हैं और आईएमडीबी पर भी 8.9 रेटिंग मिली है. फिर भी अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शक जुटा पाने में नाकाम रही. 11 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने 1 हफ्ता का समय हो चला है, लेकिन अभी तक ये अपनी लागत का आधा भी नहीं निकाल पाई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के आठवें दिन फिल्म का कलेक्शन कैसा रहा है...
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के आठवें दिन 11 बजे रात तक महज 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘मैदान’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 28.25 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. सुबह तक इनमें इजाफा देखा जा सकता है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी फिल्म को कमाई करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. दुनिया भर के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 7 दिनों में 39 करोड़ का बिजनेस किया है. 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर को फिल्म के काफी उम्मीदें थीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Ravi Kishan की बढ़ती मुश्किलें! पहले सामने आईं कथित पत्नी और बेटी, अब एक्टर के साथ अपर्णा-शिनोवा की तस्वीरें वायरल