Maidaan: अजय देवगन की 'मैदान' को कर्नाटक हाईकोर्ट ने दी क्लीन चिट, हटाई फिल्म की रिलीज पर लगी रोक
Karnataka HighCourt: फिल्म 'मैदान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हालांकि रिलीज से पहले ये फिल्म कानूनी पचड़ों में फंस गई थी. लेकिन हाल ही में कर्नाटक हाईकोर्ट ने फिल्म को क्लीन चिट दे दी है.
Maidaan: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैदान' आज ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हालांकि रिलीज से पहले ये फिल्म कानूनी पचड़ों में फंस गई थी. मैसूर कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी. जिससे अजय देवगन के फैंस भी काफी दुखी हो गए थे. लेकिन अब अजय देवगन के लिए गुड न्यूज है कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने फिल्म को क्लीन चिट दे दी है.
'मैदान' की रिलीज से रोक हटाई गई
ताजा अपडेट में कहा गया है कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक हटा दी है. आज सुनवाई के दौरान न्यायाधीशों ने रोक हटा दी और फिल्म की रिलीज तय योजना के अनुसार जारी रखने की अनुमति दे दी गई है.
View this post on Instagram
क्यों लगाई थी फिल्म रिलीज पर रोक?
दरअसल कर्नाटक के एक स्क्रिप्टराइटर ने आरोप लगाया है कि बोनी कपूर और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म भारत के पूर्व फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर उनकी स्क्रिप्ट से चुराई गई है. ऐसे में मैसूर कोर्ट ने स्किप्टराइटर के साहित्यर चोरी के दावे के आधार पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए थे. लेखक अनिल कुमार ने फिल्म पर प्लेगरजिम का आरोप लगाया था. जिसके बाद मैसूर के सेशन कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी.
@ZeeStudios_ pic.twitter.com/2C8EThwhSa
— BayViewProjectsLLP (@BayViewProjOffl) April 10, 2024
वहीं इससे पहले प्रोडक्शन हाउस बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने एक स्टेटमेंट जारी कर लिखा था कि उन्हें इसे लेकर कोई नोटिस नहीं दिया गया था इसलिए वो अब आदेश के खिलाफ अपील करेंगे. उन्होंने लिखा- डियर ऑल, हमें अभी-अभी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाले जिला न्यायाधीश के आदेश के बारे में पता चला है. सबसे पहले, हम रिकॉर्ड पर रखना चाहेंगे कि जिला न्यायाधीश द्वारा पारित उक्त आदेश में हमें सुनवाई का अवसर दिए बिना एक तरफा आदेश है.
अजय देवगन ने निभाया है सैयद अब्दुल रहीम का किरदार
बता दें कि 'मैदान' देश के सबसे पॉपुलर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है. उन्होंने अपना जीवन फुटबॉल के लिए समर्पित कर दिया था और भारत को बहुत गौरव दिलाया. फिल्म में अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है.
यह भी पढ़ें: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? मांग में सिंदूर लगाए एक्ट्रेस ने फैंस को दी ईद मुबारकबाद, वीडियो वायरल