'मैदान' की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक तो मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, शेयर किया स्टेटमेंट
Maidaan Makers: मैदान की रिलीज पर मैसूर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है. जिसके बाद मेकर्स ने एक स्टेटमेंट शेयर किया है.
Maidaan Makers Statement: अजय देवगन की फिल्म मैदान का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म ईद के मौके पर धमाल मचाने के लिए तैयार थी लेकिन रिलीज से पहले ये फिल्म कानूनी पचड़ों में फंस गई है. मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. जिसके बाद फैंस दुखी हो गए हैं. उन्होंने फिल्म देखने के लिए पहले से टिकट वगरैह सब बुक करा ली थीं. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के बाद मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी है और एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.
दरअसल अजय देवगन की मैदान पर पर कहानी चुराने का आरोप लगा है. स्क्रीन राइटर अनिल कुमार ने फिल्म पर प्लेगरजिम का आरोप लगाया है. जिसके बाद मैसूर के सेशन कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. फिल्म की रोक पर मेकर्स ने स्टेटमेंट शेयर किया है.
मेकर्स ने शेयर किया स्टेटमेंट
मैदान को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. बोनी कपूर ने प्रोडक्शन हाउस बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने एक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उन्हें इसे लेकर कोई नोटिस नहीं दिया गया था इसलिए वो अब आदेश के खिलाफ अपील करेंगे. उन्होंने लिखा- डियर ऑल, हमें अभी-अभी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाले जिला न्यायाधीश के आदेश के बारे में पता चला है. सबसे पहले, हम रिकॉर्ड पर रखना चाहेंगे कि जिला न्यायाधीश द्वारा पारित उक्त आदेश में हमें सुनवाई का अवसर दिए बिना एक तरफा आदेश है. उक्त मुकदमा दायर करने या मामले की सुनवाई से पहले हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया.
@ZeeStudios_ pic.twitter.com/2C8EThwhSa
— BayViewProjectsLLP (@BayViewProjOffl) April 10, 2024
उन्होंने आगे लिखा- ये आदेश फिल्म की रिलीज के बाद पारित किया गया है और इसलिए, पारित ऐसा कोई भी आदेश जो फिल्म की रिलीज को फिर से शुरू करता है, कानून के तहत निरर्थक है. हालांकि, हम माननीय कर्नाटक उच्च न्यायालय के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर कर रहे हैं.
मैदान की बात करें तो इसे अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. वहीं 10 अप्रैल को शाम को फिल्म का पेड प्रिव्यू किया गया था.
ये भी पढ़ें: Maidaan Box Office Collection Day 1: 'मैदान' की धीमी हुई शुरुआत, जाने- पहले दिन कितनी कमाई करेगी अजय देवगन की फिल्म?