Maidaan Release Highlights: अजय देवगन की 'मैदान' को मिले अच्छे रिव्यूज, कर सकती है डबल डिजिट में कमाई
Maidaan Release Highlights: अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
LIVE
Background
Maidaan Release Highlights: अजय देवगन स्टारर 'मैदान' आज ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, हालांकि इसकी रिलीज पर मैसूर कोर्ट ने रोक भी लगाई है. फिल्म पर कंटेंट चोरी करने के आरोप लगे हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म भारत के सबसे फेमस फुटबॉल कोचों में से एक सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. उन्होने 1952 और 1962 के एशियाई खेलों में जूनियर टीमों को जीत दिलाई थी. फिल्म में अजय देवग ने सैयद अब्दुल रहीम का लीड रोल प्ले किया है. स्पोर्ट्स ड्रामा में ‘शैतान’ एक्टर की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी.
'मैदान' की कैसी है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
बता दें कि 'मैदान' का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' से क्लैश हुआ है. दोनों ही फिल्में देश भर के सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई हैं. वहीं एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मैदान' के फर्स्ट डे के लिए 47 हजार 550 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है और इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले 1.11 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं एडवांस बुकिंग के मालमे में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 'मैदान' से बाजी मार ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के फर्स्ट डे के लिए 1 लाख 86 हजार 5 सौ 75 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही 4.81 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
'मैदान' की पेड प्रीव्यू से कितनी हुई कमाई?
सैकनिल्क एंटरटेनमेंट के अनुसार मैदान ने पेड प्रीव्यू से लगभग दो करोड़ रुपये कमाए हैं. ट्रेड वेबसाइट के मुताबिक, इसके करीब चार करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है. महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में इसकी अच्छी शुरुआत हुई है. ये अजय देवगन के परंपरागत रूप से मजबूत सर्किट हैं. कई लोगों का मानना है कि बिजनेस में तेजी आएगी क्योंकि फिल्म को जिसने भी देखा है, उससे अच्छी समीक्षा मिल रही हैं.
'मैदान' स्टार कास्ट
मैदान अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित है और ज़ी स्टूडियो, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला द्वारा निर्मित है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन के साथ प्रियामणि, गजराज राव, रुद्रनील घोष, मधुर मित्तल और अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 'मैदान' का रन टाइम 3 घंटे और 1 मिनट (181 मिनट) है वहीं से सीबीएफसी द्वारा यू/ए सर्टिफिकेशन दिया गया है.
फिल्म का म्यूजिक लीजेंडरी म्यूजिक डायरेक्टक एआर रहमान द्वारा कंपोज किया गया है. फिल्म में कुल 5 गाने हैं, जिन्हें ऋचा शर्मा, जावेद अली, ए.आर. रहमान, नकुल अभ्यंकर, वैशाली सामंत और एमसी हेम ने अपनी आवाज दी है. मनोज मुंतशिर, दविंदर सिंह, स्लो चीता, एमसी हेम और सरस्वती पुत्र रामजोगय्या शास्त्री ने गीत लिखे हैं.
Maidaan Release Live: कितना पहुंचा 'मैदान' का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
ट्रेंड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' पहले दिन डबल डिजिट में कमाई कर सकती है. फिल्म की पहले दिन की कमाई के शाम 6:50 तक के अपडेटेड आंकड़े देखकर ऐसा लग भी रहा है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों पर नजर डालें तो सैकनिल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक फिल्म ने 2.72 करोड़ की कमाई की है. इस तरह फिल्म की टोटल कमाई 5.32 करोड़ हो चुकी है. फिल्म की कमाई से जुड़े ये आंकड़े आखिरी नहीं हैं, अभी इनमें बदलाव हो सकता है.
Maidaan Release Live: कर्नाटक हाईकोर्ट ने हटाई अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' की रिलीज पर लगी रोक
अजय देवगन स्टारर 'मैदान' के लिए राहत भरी खबर आई है. फिल्म की रिलीज पर लगी रोक को हटा दिया गया है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने फिल्म को क्लीनचिट देते हुए इसकी रिलीज पर लगी रोक को हटा दिया है. बता दें कि अजय देवगन की 'मैदान' मुश्किल में तब फंस गई जब फिल्म पर कहानी चुराने का आरोप लगा. ये आरोप कर्नाटक के एक स्क्रिप्टराइटर अनिल कुमार ने लगाया. उनका आरोप था कि बोनी कपूर और जी स्टूडियो की ओर से बनाई गई फिल्म कहानी उनकी स्क्रिप्ट से चुराई गई है, जो उन्होंने पूर्व फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर लिखी थी. ऐसे में मैसूर कोर्ट ने साहित्यिक चोरी के दावे के आधार पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे.
Maidaan Release Live: जावेद अख्तर ने की 'मैदान' की तारीफ, बताया- 'माइंड ब्लोइंग'
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला ही है. अब गीतकार जावेद अख्तर ने भी फिल्म की तारीफ में अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है. उन्होंने फिल्म को माइंड ब्लोइंग बताते हुए लिखा है, ''मैंने 'मैदान' देखी. इसे देख हर भारतीय को हमारी राष्ट्रीय उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा, लेकिन अफसोस कि हमसे से ज्यादातर लोग इस बारे में जानते ही नहीं. ये एक मस्ट वॉच फिल्म है. प्रोड्यूसर बोनी कपूर, डायरेक्टर अमित शर्मा क और अजय देवगन की माइंड ब्लोइंग परफॉर्मेंस के लिए ढेर सारी बधाइयां''.
Maidaan Release Live: अजय देवगन की 'मैदान' ने पहले दिन अब तक किया कितना कलेक्शन?
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने सराहा है. हालांकि, फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़ों पर नजर डालें तो इसके साथ रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' के मुकाबले ये काफी कम है. सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक दोपहर के 3:20 तक फिल्म ने 1.75 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म की टोटल कमाई 4.35 करोड़ हो चुकी है. हालांकि, ट्रेंड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म डबल डिजिट में कमाई कर सकती है. अभी ये शुरुआती आंकड़े हैं. इनमें इजाफा देखने को मिल सकता है.
Maidaan Release Live: 'मैदान' की दर्शकों ने की जमकर तारीफ
अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म का रिव्यू भी शेयर कर दिया है. तमाम लोगों ने 'मैदान' की जमकर तारीफ की है साथ ही अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस को भी सराहा है. कईं ने तो इसे अजय देवगन की अवॉर्ड विनिंग फिल्म तक बता दिया है.
Everyone is really happy to know about that guyss Just watched #Maidaan and it's a cinematic gem! The film beautifully captures the essence of sportsmanship and the spirit of teamwork. A must-watch for every sports lover! #MaidaanReview pic.twitter.com/2fQ36nIrwH
— Radha Deshmukh (@meRadha__) April 11, 2024
MAIDAAN (2024)
— ZeMo (@ZeM6108) April 11, 2024
An honest take on making a biopic of Syed Abdul Rahim, find it super engaging and enjoyable, the Background score by #ARRahman elevates every football game and the CLIMAX 🔥 The camerawork is brilliant #AjayDevgn’s performance👌🙌.#MaidaanReview pic.twitter.com/pyFE9Hzx4x
#MaidaanReview
— AD visuals ( modi ka fan ) (@Mexeditz) April 11, 2024
It's an emotional rollercoaster 💪!
Deeply inspired #Maidaan #AjayDevgn #SalmanKhan #SalmanKhan𓃵 #ARMurugadoss #SajidNadiadwala pic.twitter.com/Y8EHsAL070