Main Atal Hoo Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर ‘मैं अटल हूं’ की हालत बेहद बुरी, 5 दिन बाद भी 10 करोड़ नहीं कमा पाई फिल्म, जानें- कलेक्शन
Main Atal Hoo Box Office Collection: पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है. फिल्म की कमाई पांच दिनों में ही लाखों में सिमट चुकी है और इसका बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म नजर आ रहा है.
![Main Atal Hoo Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर ‘मैं अटल हूं’ की हालत बेहद बुरी, 5 दिन बाद भी 10 करोड़ नहीं कमा पाई फिल्म, जानें- कलेक्शन Main Atal Hoo Box Office Collection Day 5 Pankaj Tripathi Film Fifth Day Tuesday Collection net in India amid Guntur Kaaram Hanu Man Main Atal Hoo Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर ‘मैं अटल हूं’ की हालत बेहद बुरी, 5 दिन बाद भी 10 करोड़ नहीं कमा पाई फिल्म, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/d77c9ed159537d4b99c5c8b26aea4ee11706031047119209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Main Atal Hoo Box Office Collection Day 5: साल 2023 में पंकज त्रिपाठी ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी. पंकज की पहले ‘ओएमजी 2’ और फिर ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. वहीं साल 2024 में एक्टर की मोस्ट अवेटेड बायोग्राफिकल फिल्म ‘मैं अटल हूं’ रिलीज हुई. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी. हालांकि सिनेमाघरो में रिलीज होने के बाद इस फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और रिलीज के पहले ही दिन इसने निराशाजनक कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं ‘मैं अटल हूं’ ने रिलीज के 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मैं अटल हूं’ ने रिलीज के 5वें दिन कितनी की कमाई?
‘मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी ने लीड किरदार निभाया है.ये फिल्म देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की बायोग्राफी है. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों ने नकार दिया. इस फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘मैं अटल हूं’ ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई 2.1 करोड़ रही. तीसरे दिन ‘मैं अटल हूं’ ने 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म की कमाई में 70.83 फीसदी की गिरावट आई और इसने महज 70 लाख का बिजनेस किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैं अटल हूं’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को 75 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘मैं अटल हूं’ का 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 7.10 करोड़ रुपये हो गया है.
इन साउथ फिल्मों की वजह से ‘मैं अटल हूं’ नहीं कर पाई कमाई
बॉक्स ऑफिस पर पिछले 12 दिनों से साउथ की कईं फिल्में धमाल मचा रही है. महेश बाबू की गुंटूर कारम से सेकर तेजा सज्जा की हनु मान ने टिकट खिड़की पर जमकर कमाई की है. इन्हीं फिल्मों के चलते पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पा रही है. ये फिल्म पांच दिन बाद भी 10 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. यहां तक कि अब ये फिल्म लाखों में सिमट कर रह गई है. ‘मैं अटल हूं’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसका बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म होता नजर आ रहा है.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रवि जाधव द्वारा निर्देशित, मैं अटल हूं जाधव और ऋषि विरमानी द्वारा सह-लिखित है।.फिल्म के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा, राजा रमेशकुमार सेवक, दया शंकर पांडे, पायल नायर, पाउला मैकग्लिन और गौरी सुखटंकर प्रमुख भूमिका में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)