Main Atal Hoon Box Office Collection Day 7: फाइटर के आते ही पर्दे से उतरने को तैयार पंकज त्रिपाठी की फिल्म, जानें कलेक्शन
Main Atal Hoon BO Collection: ऋतिक की फिल्म 'फाइटर' जहां दुनियाभर में करोड़ों कमा रही है. वहीं इस फिल्म के आते ही पंकज त्रिपाठी की फिल्म का टिकट खिड़कियों पर बुरा हाल हो गया है.
Main Atal Hoon Box Office Collection Day 7: पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' का पहला लुक सामने आने के बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी एक्साइमेंट था. इस फिल्म मेंपंकज त्रिपाठी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. मगर इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं ये फिल्म उतना कमाल नहीं कर पाई. इसी बीच 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' के रिलीज के बाद फिल्म का और बुरा हाल हो गया है. फिल्म की कमाई लाखों में आ गई है.
19 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म क्रिटिक्स को पसंद आई थी. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, इसका कलेक्शन वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करेगा, लेकिन फिल्म फाइटर के रिलीज के बाद से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेकते नजर आ रही है.
View this post on Instagram
सातवें दिन किया इतना कलेक्शन
- फिल्म की सातवें दिन की कमाई देखकर लगता है कि फिल्म 10 करोड़ का बिजनेस भी शायद न कर पाए. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 7वें दिन सिर्फ 12 लाख रुपये का बिजनेस किया है.
- वीकडे में फिल्म की कमाई पहले ही गिरकर लाखों में सिमट गई थी. फिल्म ने जहां पहले दिन 1.15 करोड़, दूसरे दिन 2.1 करोड़, तीसरे दिन 2.4 करोड़, चौथे दिन 70 लाख, पांचवें दिन 75 लाख का कलेक्शन किया था. वहीं 'फाइटर' की रिलीज के बाद ही फिल्म की 6वें दिन की कमाई घटकर 62 लाख रह गई. फिल्म ने 7वें दिन सिर्फ 12 लाख का बिजनेस ही किया है. अभी तक इस फिल्म की टोटल कमाई 7.86 करोड़ हो पाई है.
- फिल्म की 7वें दिन की कमाई देखकर लगता है कि फिल्म अब बहुत दिनों तक पर्दे पर टिक नहीं पाएगी. वैसे भी 'फाइटर' की रिलीज के बाद, फिल्म के शो काफी कम हो गए हैं.
- वहीं फाइटर ने जहां पहले दिन 22.5 करोड़ ही कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने दूसरे दिन 36.48 करोड़ का बिजनेस किया है.
'मैं अटल हूं' एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में उनके राजनीतिक करियर और देश के लिए किए योगदान को दिखाया गया है. इस किरदार को निभाने के लिए पंकज त्रिपाठी ने हूबहू अटल बिहारी जैसी भाव-भंगिमा, मेकअप और बोलने के अंदाज को अपनाया था.