Satish Shah On Racist Comment: बॉलीवुड के दिग्गज कालाकारों की बात की जाए तो उसमें सतीश शाह का नाम भी शामिल होता है. 80 के दशक से लेकर अब तक दर्शकों को अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाने वाले सतीश शाह (Satish Shah) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. मौजूदा समय में सतीश शाह का नाम एक बड़े मसले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ. हाल ही में लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सतीश को रेसिज्म का सामना करना पड़ा, जिसका सतीश शाह ने करारा जवाब दिया है.
सतीश शाह ने रेसिज्म करने वाले को दिया करारा जवाब
बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह ने हाल ही में ये खुलासा किया है कि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर स्टाफ के लोगों ने उन पर नस्लभेदी टिप्पणी की है. इसकी जानकारी खुद सतीश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है. सतीश ने बताया है कि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर एक स्टाफ मेंबर ने मुझे देखकर अपने साथी से ये कहा कि क्या ये लोग फ्लाइट की फर्स्ट क्लास का टिकट अफॉर्ड कर सकते हैं. इसके बाद सतीश ने रेसिस्ट कमेंट करने वाले को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कि क्योंकि हम भारतीय हैं. यानी सतीश के कहने का मतलब था कि हम भारतीय लोग कुछ भी कर सकते हैं. सतीश के इस रिप्लाई की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही हैं.
ट्वीट में सतीश ने कही बड़ी बात
सतीश शाह (Satish Shah) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जब मैंने देखा कि हीथ्रो का स्टाफ मेंबर मुझे फ्लाइट की फर्स्ट क्लास में देखकर काफी हैरान हुआ और उसने अपने साथी से ये पूछा हम लोग कैसे फर्स्ट क्लास का खर्चा उठा सकते हैं. तो इस पर मैंने एक गर्व की मुस्कान के साथ उसे जवाब दिया और कहा कि क्योंकि हम भारतीय हैं.' मालूम हो सतीश शाह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम, मैं हूं ना और सलमान खान के साथ फिल्म मुझसे शादी करोगी' जैसी कई फिल्मों में अहम रोल अदा करते हुए नजर आ चुके हैं.