नई दिल्ली: पिछले काफी सालों से हिंदी सिनेमा में बायोपिक बनाने का दौर चल रहा है. पिछले दिनों कई खिलाड़ियों की बायोपिक देखने मिलीं. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़िंदगी को भी बड़े परदे पर दिखाया गया. अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर भी बायोपिक बन रही है, जिसका फर्स्ट टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है.


फिल्म का नाम 'मैं मुलायम सिंह यादव' है. टीज़र में मुलायम सिंह यादव के शुरुआती दिनों की झलक दिखाई दे रही है. मुलायम सिंह यादव अपने जवानी के दिनों में पहलवानी करते थे. इसी को देखते हुए टीज़र में भी पहलवानी की कुछ झलकियां दिखाई दे रही हैं.


टीज़र वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, "एक किसान के बेटे की प्रेरणादायक कहानी, जो एक राज्य का सबसे बड़ा नेता बन जाता है.'


'मैं मुलायम सिंह यादव' में अमित सेठी, मिमोह चक्रवर्ती, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब, सियाजी शिंदे, गोविंद नामदेव, सना अमीन शेख, सुप्रिया कार्णिक, जैसे कलाकार अहम किरदारों में नज़र आएंगे. फिल्म में तोषी और शारिब ने संगीत दिया है. इसका निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है.


आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ था. वो तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. इसके अलावा 1996 से 1998 तक वो यूनाइटेड फ्रंट की सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे. फिलहाल वो मैनपुरी से सांसद हैं.



ये भी पढ़ें:
COVID 19 के खिलाफ एकजुट होंगे ग्लोबल स्टार्स, शाहरुख, प्रियंका और लेडी गागा आएंगे साथ 

बर्थडे स्पेशल: हेमा मालिनी से शादी करने जा रहे थे जितेंद्र, धर्मेंद्र ने इस तरह रुकवाई थी शादी